शिवपुरी। जिले की कोलारस विधानसभा क्षेत्र के बदरवास थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले घुरवार रोड पर ग्वालियर लोकायुक्त की टीम ने गुरुवार सुबह 10 बजे एक पटवारी को ₹3 हजार रुपये रिश्वत लेते उसे उसके घर से दबोच लिया. बदरवास तहसील के हल्का नंबर 33 पर पदस्थ पटवारी अवधेश शर्मा ने किसान परमाल सिंह यादव निवासी बिजरौनी से जमीन के नामांतरण के करने के एवज रिश्वत मांगी थी. पीड़ित किसान ने इसकी शिकायत ग्वालियर लोकायुक्त में दर्ज कराई थी. किसान की शिकायत पर लोकायुक्त पुलिस ने कार्रवाई की.
पुलिस ने अब तक चालान पेश नहीं किया : लोकायुक्त पुलिस ने जिस पटवारी अवधेश शर्मा को रिश्वत लेते हुए दबोचा है, वह इससे पहले भी रिश्वत लेते हुए पकड़ा जा चुका है. लोकायुक्त पुलिस वर्ष 2021 में भी उसे 3 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए रन्नौद तहसील क्षेत्र में पकड़ा था, लेकिन पुलिस तब से अब तक पुलिस चालान पेश नहीं कर पाई है. अब एक बार फिर पटवारी अवधेश शर्मा को लोकायुक्त पुलिस ने रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा है. इस मामले में निरीक्षक लोकायुक्त कविंद्र सिंह चौहान का कहना है कि टीम ने सुबह ये कार्रवाई की.
ये खबरें भी पढ़ें... |
भ्रष्टाचार के मामले बढ़े : गौरतलब है कि मध्यप्रदेश में सरकारी अफसर व कर्मचाारी रिश्वत लेने से बाज नहीं आ रहे हैं. लोकायुक्त द्वारा रोजाना कार्रवाई की जा रही है. लेकिन भ्रष्टाचार के मामले कम होने का नाम नहीं ले रहे हैं. इसके पीछे कारण माना जा रहा है कि रिश्वत के मामले में पुलिस की लचर कार्रवाई के कारण रिश्वतखोर आराम से बच निकलते हैं. अधिकांश मामलों में पुलिस चालान ही पेश करने में लंबा वक्त गुजार देती है. यही कारण है कि लोकायुक्त द्वारा जिस रफ्तार से कार्रवाई की जाती है, उसके अनुसार कार्रवाई न के बराबर होती है.