शिवपुरी। अमोला घाटी क्षेत्र से गुजरे कोटा-झांसी फोरलेन हाइवे पर एक तेंदुआ विचरण करते हुए देखा गया. जिसे फोरलेन हाइवे से गुजरने वाले राहगीरों ने अपने कैमरे में कैद कर लिया. शिवपुरी के माधव नेशनल पार्क में टाइगर की बसाहट की तैयारी जोरों पर चल रहीं है. वहीं माधव नेशनल पार्क में तेंदुओं की संख्या का आंकड़ा आधा सैकड़ा से भी ज्यादा है. यह आंकड़ा माधव नेशनल पार्क का है, इसके अतिरिक्त कई तेंदुए माधव नेशनल पार्क की सीमा से बाहर भी देखे गए हैं. Leopard on Highway, Leopard roaming on kota jhansi highway
टूटी जाली, फूटी बाउंड्री से निकल आते हैं तेंदुए: माधव नेशनल पार्क द्वारा नेशनल पार्क की सीमा को जाली और बाउंड्रीवाल से सुरक्षा प्रदान की गई है. परन्तु कई जगह नेशनल पार्क की तार फेंसिंग सहित बाउंड्रीवाल टूटी हुई है. जहां से होकर यह तेंदुए नेशनल पार्क की सीमा से बाहर निकल सड़कों पर आ जाते हैं. अब तक कई घटनाएं सामने आ चुकी हैं, जिसमें नेशनल पार्क की सीमा से निकले तेंदुए हादसे का शिकार हुए हैं. Shivpuri Leopard on Highway
Bhopal Leopard Hunting Video तेंदुए ने गाय को बनाया शिकार, गाड़ी के तेज हॉर्न के बाद भी नहीं छोड़ा
हाइवे पर घूमने निकला तेंदुआ: हाइवे पर घूम रहे तेंदुए का वीडियो राहगीरों ने किया कैमरे में कैद कर लिया. तेंदुए अक्सर माधव नेशनल पार्क की टूटी जालियों से बाहर निकल आते हैं. माधव नेशनल पार्क द्वारा नेशनल पार्क की सीमा को जाली और बाउंड्रीवाल से सुरक्षा प्रधान की गई है. परन्तु कई जगह नेशनल पार्क की तार फेंसिंग सहित बाउंड्रीवाल टूटी हुई है जहां से होकर तेंदुए नेशनल पार्क की सीमा से बाहर निकलकर सड़कों पर आ जाते हैं. Leopard roaming on kota jhansi highway, Leopard on Highway