शिवपुरी। जिले में गुरुवार को एक सोना व्यापारी से ठगी का मामला सामने आया है ठगों ने व्यापारी को असली सोना बताकर नकली सोना सस्ते दामों में बेच दिया. ठगों ने व्यापारी को सोना खुदाई में मिला बताया था. व्यापारी ने जब सोने की जांच कराई तो सोना नकली होने का पता चला. पीड़ित के परिचितों ने ही कमीशन के लिए व्यापारी से सोने को खरीदने की बात कही थी. व्यापारी ने अपने साथ हुई ठगी की शिकायत सिटी कोतवाली में दर्ज कराई है. शिकायत के आधार पर पुलिस मामले की जांच मे जुट गई है.
कमीशन के लालच में धोखा: पीड़ित नारायण अग्रवाल ने बताया कि बडौदी क्षेत्र के रहने वाले देवेंद्र यादव और हरदेव कुशवाह को वह पहले से जानता था. दोनों ने बताया था कि उनका एक परिचित व्याक्ति सस्ते दाम में सोना बेच रहा है अगर वह सोना सस्ते दामों के खरीद लूं तो मुझे भी फायदा हो जाएगा और उन्हें भी कमीशन मिल जाएगा. पीड़ित ने बताया कि सोने की डील तय होने पर देवेंद्र और हरदेव ने सतनबाड़ा के रहने वाले आकाश नाम के एक व्यक्ति से मिलाया था. आकाश ने सोने का सैंपल दिखाया जिसमें सोने के छोटे-छोटे टुकड़े थे. सोने की डील 4 लाख में फिक्स हो गई. पीड़ित ने बताया कि 4 लाख रुपए देने का बाद जब सोने की जांच कराई तो सोना नकली पाया गया. जब देवेंद्र और हरदेव से पैसे वापस मांगे तो दोनों ने सारा पैसा आकाश के ले जाने की बात कही.
खुदाई में मिला था सोना: जानकारी के अनुसार ठगी की योजना सतनबाड़ा के रहने वाले आकाश के द्वारा बनाई गई थी कि आकाश ने देवेंद्र और हरदेव को भी अंधेरे में रखा था. आकाश ने देवेंद्र और हरदेव को बताया था कि उसे दफीने की खुदाई में सोना मिला है. कमीशन क् लालच के चलते देवेंद्र और हरदेव ने कुछ सोना नारायण अग्रवाल को बिकवा दिया. इस मामले में सिटी कोतवाली थाना प्रभारी अमित भदौरिया ने बताया है कि सोने के नाम हुई धोखाधड़ी की शिकायत दर्ज कराई है. एसआई दीपक पलिया इस मामले की बारीकी से जांच करा रहे हैं. जल्द ही ठग पुलिस की गिरफ्त में होंगे.