ETV Bharat / state

मंडी में व्यापारियों की मनमानी: किसानों का हंगामा, कम प्याज तौलने पर आक्रोश - किसानों ने लगाया व्यापारियों पर कर लेने का आरोप

शिवपुरी के किसानों ने मंडी में हंगामा खड़ा कर दिया. किसानों का कहना है कि 40 किलो की जगह 42 किलो प्याज तौली जा रही है जबकि जिला प्रशासन ने भी एक आदेश जारी किया था. इस आदेश में लिखा गया था कि किसानों से कोई भी व्यापारी अतिरिक्त कर नहीं लेगा लेकिन व्यापारी जिला प्रशासन के इस आदेश को नहीं मान रहे हैं.

shivpuri farmers created ruckus
मंडी में किसानों का हंगामा
author img

By

Published : Jun 4, 2021, 9:06 AM IST

शिवपुरी। शिवपुरी शहर के पेपर क्षमा मंडी में प्याज की खरीदी की जा रही है, इस दौरान जिले के किसान व्यापारियों से परेशान चल रहे हैं, बताया जा रहा है कि किसानों से व्यापारी 5% कर ले रहे हैं. इस दौरान आज नाराज किसानों ने मंडी में हंगामा खड़ा कर दिया. किसानों का कहना है कि 40 किलो की जगह 42 किलो प्याज तौली जा रही है, इससे पहले किसान एसडीएम को इस मामले की जानकारी दे चुके हैं और जिला प्रशासन ने भी एक आदेश जारी किया था. इस आदेश में लिखा गया था कि किसानों से कोई भी व्यापारी अतिरिक्त कर नहीं लेगा लेकिन व्यापारी जिला प्रशासन के इस आदेश को चुनौती दे रहे हैं.

शिवपुरी में भारत बंद का दिखा मिला जुला असर, किसानों ने निकाली रैली

400 रुपए लगभग वसूला जा रहा कर

जिला प्रशासन के निर्देशानुसार मंडी सचिव नवा देश जिला प्रशासन ने एक नया आदेश जारी किया है जिसमें मंडी में प्याज लेकर पहुंच रहे किसान से 5% कर और 400 रुपए की पेनल्टी के साथ 40 किलो की जगह 42 किलो प्याज तो ली जा रही थी. वह है अब कुछ नहीं देना होगा लेकिन इन आदेशों का पालन व्याज के खरीददार व्यापारी मानने को तैयार नहीं है. व्यापारी हरकिशन से 5% अतिरिक्त कर और 400 रुपए कर लगभग वसूला जा रहा है.

शिवपुरी। शिवपुरी शहर के पेपर क्षमा मंडी में प्याज की खरीदी की जा रही है, इस दौरान जिले के किसान व्यापारियों से परेशान चल रहे हैं, बताया जा रहा है कि किसानों से व्यापारी 5% कर ले रहे हैं. इस दौरान आज नाराज किसानों ने मंडी में हंगामा खड़ा कर दिया. किसानों का कहना है कि 40 किलो की जगह 42 किलो प्याज तौली जा रही है, इससे पहले किसान एसडीएम को इस मामले की जानकारी दे चुके हैं और जिला प्रशासन ने भी एक आदेश जारी किया था. इस आदेश में लिखा गया था कि किसानों से कोई भी व्यापारी अतिरिक्त कर नहीं लेगा लेकिन व्यापारी जिला प्रशासन के इस आदेश को चुनौती दे रहे हैं.

शिवपुरी में भारत बंद का दिखा मिला जुला असर, किसानों ने निकाली रैली

400 रुपए लगभग वसूला जा रहा कर

जिला प्रशासन के निर्देशानुसार मंडी सचिव नवा देश जिला प्रशासन ने एक नया आदेश जारी किया है जिसमें मंडी में प्याज लेकर पहुंच रहे किसान से 5% कर और 400 रुपए की पेनल्टी के साथ 40 किलो की जगह 42 किलो प्याज तो ली जा रही थी. वह है अब कुछ नहीं देना होगा लेकिन इन आदेशों का पालन व्याज के खरीददार व्यापारी मानने को तैयार नहीं है. व्यापारी हरकिशन से 5% अतिरिक्त कर और 400 रुपए कर लगभग वसूला जा रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.