शिवपुरी। जिला अस्पताल में एक मरीज का उपचार करने को लेकर डॉक्टर और मरीज के परिजन के बीच विवाद हो गया. जिसके बाद जिला अस्पताल के डॉक्टरों ने एकजुट होकर सिटी कोतवाली थाने का घेराव कर दिया, और अभद्रता के खिलाफ थाने में शिकायत दर्ज कराई है. डॉक्टर का कहना है कि मरीज के अटेंडर ने चेंबर में घुसकर आकर उनके साथ बदसलूकी की और दस्तावेज भी फेंक दिये. पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है.
उपचार में देरी और लापरवाही को लेकर हुआ था विवाद: जानकारी के अनुसार, बीती रात एक मरीज महेंद्र कुशवाह को गंभीर अवस्था में शिवपुरी के जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया था. जहां उसे करीबन एक घंटे तक डॉक्टर द्वारा उपचार ही नहीं दिया गया, मरीज के भतीजे ने जब डॉक्टर के चेंबर में जाकर उनसे मरीज के उपचार में बरती गई लापरवाही के बारे में पूछा तो डॉक्टर और युवक के बीच विवाद हो गया. वहीं ड्यूटी डॉक्टर सुधीर गोयल ने मरीज के भतीजे पर चेम्बर में उत्पात करने के आरोप लगाए हैं.
पन्ना जिला अस्पताल में मरीज और डॉक्टर के बीच हुआ विवाद, ये है पूरा मामला
मरीज के अटेंडर ने की डॉक्टर के साथ बदसलूकी: डॉक्टर सुधीर गोयल ने अन्य डॉक्टरों के साथ सिटी कोतवाली थाने पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई है. डॉक्टर सुधीर गोयल ने पुलिस को बताया है कि ''मरीज महेंद्र कुशवाह के अटेंडर ने चेंबर में आकर उसके साथ बदसलूकी की साथ ही टेबल पर रखे दस्तावेजों को फेंक दिया और कुर्सी में लात भी मारी. पुलिस ने डॉक्टर सुधीर गोयल की शिकायत पर अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी है''.
घटनाक्रम का वीडियो आया सामने: गुरुवार की रात हुए मरीज के अटेंडर और डॉक्टर के बीच के विवाद का एक वीडियो भी सामने आया है. जिसमें डॉक्टर और मरीज के अटेंडर के बीच उपचार को लेकर बहस होती दिख रही है. इस दौरान कई मरीज उपचार के इंतजार में खड़े हुए हैं. सिटी कोतवाली थाना पुलिस मामले की छानबीन करने में जुटी हुई है. वहीं कोटवाली थाने के टीआई अमित भदौरिया ने बताया कि ''इस पूरे मामले में अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरु कर दी गई है''.