शिवपुरी/इंदौर। मध्यप्रदेश में लगातार काइम का ग्राफ बढ़ रहा है. एमपी में अवैध खनन और परिवहन को रोकने के लिए लगातार मुख्यमंत्री अधिकारियों को निर्देश दे रहे हैं. इसके बावजूद खनिज विभाग अवैध खनन रोकने में नाकाम साबित हो रहा था. यही वजह है कि अब अवैध खनन और परिवहन को रोकने के लिए पुलिस सड़को पर उतर आई है. ऐसा ही मामला मध्य प्रदेश के शिवपुरी जिले से सामने आया है. जहां बदरवास थाना क्षेत्र में रेत माफिया अवैध रूप से सिंध नदी से रेत निकालने में जुटे थे. वहीं इंदौर के एक होटल से महिला के साथ बदतमीजी का मामला सामने आया है.
रेत माफिया चढ़े पुलिस के हत्थे: बदरवास थाना प्रभारी अनिल भारद्वाज ने बताया कि, नव वर्ष में शांति व्यवस्था को बनाए रखने के लिए रात में पुलिस वैन से गश्ती करवाई जा रही थी. इसी दौरान मुखबिर से सूचना मिली थी कि, बूढ़ाडोंगर गांव के पास सिंध नदी किनारे कुछ लोग रेत का अवैध उत्खनन कर रहे हैं. मौके पर पुलिस दल को पहुंचकर जांच करवाई तो सिंध नदी के घाट से एक रेत से भरे हुए ट्रैक्टर-ट्रॉली को रात 12 बजे पकड़ा(Shivpuri police action on sand mafia). ड्राइवर से पूछताछ की तो ड्राइवर ने अपना नाम धर्मवीर यादव उम्र 32 वर्ष निवासी ग्राम सेसई खुर्द बताया. आरोपी को गिरफ्तार कर रेत से भरे ट्रैक्टर-ट्रॉली को जब्त कर लिया है.
इंदौर में कुत्ते के साथ बर्बरता, कान काट ले गया युवक, पीपुल्स फॉर एनिमल ने दर्ज कराई शिकायत
होटल महिलाओं के लिए नहीं रहा सुरक्षित: इंदौर में अब होटल में भी महिलाएं सुरक्षित नहीं है. भंवरकुआं थाना क्षेत्र में कोलकाता से आकर होटल में रुकी एक महिला के साथ हाउसकीपिंग के स्टाफ ने कमरे में चोरी छिपे ताका झांकी की. कोलकाता से एक पति-पत्नी आकर इस होटल में रुके थे(Indore hotel staff molesting woman). पति कहीं नीचे काम से गया था और महिला अंदर अपने रूम में तैयार हो रही थी. इसी बीच हाउसकीपिंग के स्टाफ के 3 युवकों ने पर्दे के पीछे से चोरी छिपे ताक झांक करने लगा. ये हरकत महिला ने देख ली और अपने मोबाइल में वीडियो बना लिया. उसके बाद होटल के सीसीटीवी चेक किए गए तो उसमें हाउसकीपिंग के तीन युवक आते जाते दिखे. इसकी शिकायत महिला ने भंवरकुआं थाने में की है. महिला की शिकायत पर भंवरकुआं पुलिस ने छेड़छाड़ का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.