ETV Bharat / state

Shivpuri Crime News नाबालिग से किया रेप, वीडियो बनाया, बालिग होने पर आरोपी बरन शादी कर मिटाता रहा हवस - शिवपुरी युवक ने कई साल तक युवती से किया रेप

शिवपुरी से एक दिल को दहला देने वाला मामला सामने आया है, जहां एक आरोपी कई सालों तक युवती के साथ दुष्कर्म करता रहा. जब वो नाबालिग थी तब उसे पहली बार अपने हवस का शिकार बनाया था(Shivpuri boy rape minor), और उसके बाद लड़की के बालिग होते ही उससे जबरदस्ती शादी कर उसके साथ हर दिन रेप करता था. इस घटना में आरोपी का परिवार भी शामिल था. पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है.

shivpuri accused raping girl for many years
शिवपुरी युवक ने कई साल तक युवती से किया रेप
author img

By

Published : Dec 29, 2022, 10:45 PM IST

Updated : Jan 16, 2023, 11:45 AM IST

शिवपुरी लड़के ने नाबालिग से किया रेप

शिवपुरी। जिले के बदरवास कस्बे से 17 साल की नाबालिग के साथ दुष्कर्म की घटना सामने आई है. दुष्कर्म करने वाले आरोपी ने इसका वीडियो भी बना लिया था. वीडियो वायरल करने की धमकी देने की वजह से नाबालिग अपने साथ हुई घटना के बारे में किसी को नहीं बता सकी और चुप रही. जिसका फायदा उठाकर आरोपी ने नाबालिग के 3 साल बाद बालिग होने पर उसका अपहरण कर उससे जबरन शादी की (Shivpuri boy rape minor), उसके बाद हर रोज उसे अपने हवस का शिकार बनाता रहा. परेशान होकर युवती ने परिजनों को अपने साथ हुई पूरी वारदात के बारे में बताया. जिसके बाद आरोपी युवक के खिलाफ पुलिस में दुष्कर्म और अत्याचार की शिकायत दर्ज कराई गई है.

पीड़िता ने अपना दर्द बयां किया: पीड़िता ने अपने साथ हुई घटना के बारे में पुलिस को बताई. "बदरवास कस्बे के गोपाल मोहल्ला में रहती हूं. 10 जुलाई 2017 की वो दोपहर मैं भूल नहीं सकती. मैं 17 साल की थी. मेरे पड़ोस में रहने वाले राहुल ने अपनी मां की तबीयत खराब होने का बहाना बनाकर मुझे अपने घर बुलाया था. जब मैं राहुल के घर पर खाना बना रही थी, इसी दौरान राहुल ने मुझे पीछे से पकड़ लिया था और उसकी बीमार मां ने घर से बाहर निकलकर दरवाजा बंद कर दिया. मैं चीखती रही, लेकिन राहुल नहीं माना और उसने मेरे साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया (Shivpuri accused raping girl for many years). राहुल ने दुष्कर्म करने से पहले अपने मोबाइल का वीडियो चालू कर लिया था और वारदात को अपने कैमरे में कैद कर लिया था. इसके बाद उसने वीडियो को सोशल मीडिया पर अपलोड करने का धमकी दिया और कहा ये घटना किसी को नहीं बताना. परिवार की इज्जत के डर से मैं खामोश रही. अपने साथ हुई वारदात के बारे में किसी को नहीं बताया. धीरे धीरे समय गुजर गया मैं बालिग हो गई. जख्म सूखने की कगार पर था ही की फिर उसने मेरा अपहरण कर लिया."

3 साल बाद किया अपरहण: "ये बात 4 नवंबर 2022 की है. मेरे साथ हुई घटना को लगभग 3 साल गुजर चुके थे, लेकिन 4 नवंबर की रात मैं अपनी छत पर टॉयलेट के लिए गई हुई थी. इसी दौरान राहुल अपने 2 रिश्तेदार दिनेश कुशवाह और राकेश कुशवाह के साथ छत पर आ गया और मुझे कुछ सूंघा दिया, इसकी वजह से मैं बेहोश हो गई. जब होश आया तो मैं एक कार में थी. इसके बाद मुझे नशे की हालत में राहुल भोपाल में अपने रिश्तेदार के घर लाया(Shivpuri youth make video of raping girl)."

Bhopal युवती से दोस्ती के बाद शादी का वादा कर बनाए शारीरिक संबंध, रेप की FIR

आरोपी के परिजन करते थे मारपीट: "अगले दिन राहुल ने डरा धमका कर मेरे साथ मंदिर में शादी कर ली. इसके बाद राहुल मेरे साथ लगातार दुष्कर्म करता रहा. मेरे लाख गिड़गिड़ाने के बाद भी राहुल ने मुझे परिजनों से बात नहीं करने दी. इसके बाद राहुल मुझे भोपाल से लेकर पोहरी अपने ताऊ के घर आ गया. इस बीच राहुल ने मेरे साथ कई बार दुष्कर्म किया. इसके साथ ही उसके परिजनों ने मेरे साथ कई बार मारपीट भी की. कुछ दिनों बाद मेरे परिजन मुझे तलाशते हुए राहुल के परिजनों के पास पहुंचे, जहां से किसी तरह मुझे आजादी मिली. इस पूरी घटना की शिकायत मैंने अपने परिजनों के साथ पहुंचकर बदरवास थाने में दर्ज कराई है. बदरवास थाना पुलिस ने मुख्य आरोपी राहुल सहित उसके परिजनों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है."

शिवपुरी लड़के ने नाबालिग से किया रेप

शिवपुरी। जिले के बदरवास कस्बे से 17 साल की नाबालिग के साथ दुष्कर्म की घटना सामने आई है. दुष्कर्म करने वाले आरोपी ने इसका वीडियो भी बना लिया था. वीडियो वायरल करने की धमकी देने की वजह से नाबालिग अपने साथ हुई घटना के बारे में किसी को नहीं बता सकी और चुप रही. जिसका फायदा उठाकर आरोपी ने नाबालिग के 3 साल बाद बालिग होने पर उसका अपहरण कर उससे जबरन शादी की (Shivpuri boy rape minor), उसके बाद हर रोज उसे अपने हवस का शिकार बनाता रहा. परेशान होकर युवती ने परिजनों को अपने साथ हुई पूरी वारदात के बारे में बताया. जिसके बाद आरोपी युवक के खिलाफ पुलिस में दुष्कर्म और अत्याचार की शिकायत दर्ज कराई गई है.

पीड़िता ने अपना दर्द बयां किया: पीड़िता ने अपने साथ हुई घटना के बारे में पुलिस को बताई. "बदरवास कस्बे के गोपाल मोहल्ला में रहती हूं. 10 जुलाई 2017 की वो दोपहर मैं भूल नहीं सकती. मैं 17 साल की थी. मेरे पड़ोस में रहने वाले राहुल ने अपनी मां की तबीयत खराब होने का बहाना बनाकर मुझे अपने घर बुलाया था. जब मैं राहुल के घर पर खाना बना रही थी, इसी दौरान राहुल ने मुझे पीछे से पकड़ लिया था और उसकी बीमार मां ने घर से बाहर निकलकर दरवाजा बंद कर दिया. मैं चीखती रही, लेकिन राहुल नहीं माना और उसने मेरे साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया (Shivpuri accused raping girl for many years). राहुल ने दुष्कर्म करने से पहले अपने मोबाइल का वीडियो चालू कर लिया था और वारदात को अपने कैमरे में कैद कर लिया था. इसके बाद उसने वीडियो को सोशल मीडिया पर अपलोड करने का धमकी दिया और कहा ये घटना किसी को नहीं बताना. परिवार की इज्जत के डर से मैं खामोश रही. अपने साथ हुई वारदात के बारे में किसी को नहीं बताया. धीरे धीरे समय गुजर गया मैं बालिग हो गई. जख्म सूखने की कगार पर था ही की फिर उसने मेरा अपहरण कर लिया."

3 साल बाद किया अपरहण: "ये बात 4 नवंबर 2022 की है. मेरे साथ हुई घटना को लगभग 3 साल गुजर चुके थे, लेकिन 4 नवंबर की रात मैं अपनी छत पर टॉयलेट के लिए गई हुई थी. इसी दौरान राहुल अपने 2 रिश्तेदार दिनेश कुशवाह और राकेश कुशवाह के साथ छत पर आ गया और मुझे कुछ सूंघा दिया, इसकी वजह से मैं बेहोश हो गई. जब होश आया तो मैं एक कार में थी. इसके बाद मुझे नशे की हालत में राहुल भोपाल में अपने रिश्तेदार के घर लाया(Shivpuri youth make video of raping girl)."

Bhopal युवती से दोस्ती के बाद शादी का वादा कर बनाए शारीरिक संबंध, रेप की FIR

आरोपी के परिजन करते थे मारपीट: "अगले दिन राहुल ने डरा धमका कर मेरे साथ मंदिर में शादी कर ली. इसके बाद राहुल मेरे साथ लगातार दुष्कर्म करता रहा. मेरे लाख गिड़गिड़ाने के बाद भी राहुल ने मुझे परिजनों से बात नहीं करने दी. इसके बाद राहुल मुझे भोपाल से लेकर पोहरी अपने ताऊ के घर आ गया. इस बीच राहुल ने मेरे साथ कई बार दुष्कर्म किया. इसके साथ ही उसके परिजनों ने मेरे साथ कई बार मारपीट भी की. कुछ दिनों बाद मेरे परिजन मुझे तलाशते हुए राहुल के परिजनों के पास पहुंचे, जहां से किसी तरह मुझे आजादी मिली. इस पूरी घटना की शिकायत मैंने अपने परिजनों के साथ पहुंचकर बदरवास थाने में दर्ज कराई है. बदरवास थाना पुलिस ने मुख्य आरोपी राहुल सहित उसके परिजनों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है."

Last Updated : Jan 16, 2023, 11:45 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.