ETV Bharat / state

Shivpuri Crime News:मां ने ससुराल वालों पर लगाया बेटी को भगाने का आरोप, एसपी ऑफिस में दर्ज कराई शिकायत - पति पत्नी ने एसपी से लगाई मदद की गुहार

मध्यप्रदेश में अपराधिक घटनाएं लगातार हो रही हैं. पुलिस की लाख सख्ती के बावजूद अपराधियों में खौफ नहीं है. शिवपुरी के विभिन्न थानों में तीन अलग-अलग तरह की शिकायतें दर्ज हुईं हैं. एक मां ने अपनी बेटी के गायब होने पर ससुरालीजनों पर आरोप लगाया है. वहीं एक शादीशुदा जोड़े ने एसपी से अपनी सुरक्षा की गुहार लगाई है. एक अन्य घटना में जिला अस्पताल के डॉक्टर व टेक्नीशियन आपस में भिड़ गए.

shivpuri crime news
मां ने ससुराल वालों पर लगाया बेटी को भगाने का आरोप
author img

By

Published : Jan 21, 2023, 10:13 PM IST

शिवपुरी। जिले में महिला और युवतियों के लापता होने का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है. जिले भर में प्रतिदिन हर थाने पर महिलाएं युवक-युवतियों की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज की जा रही है. ऐसा ही एक मामला शिवपुरी जिले के फिजीकल थाना क्षेत्र से सामने आया है. जहां ससुराल से एक विवाहिता लापता हो गई. विवाहिता की मां ने अपनी बेटी के साथ मारपीट कर ससुराल से भगाने के आरोप लगाए हैं. इसकी शिकायत महिला ने एसपी ऑफिस पहुचकर दर्ज कराई है.

पांच साल पहले हुई थी शादीः एसपी ऑफिस शिकायत लेकर पहुंची गुना जिले के म्याना की रहने वाली ललिता आदिवासी ने बताया कि मेरी बेटी की शादी 5 साल पहले शिवपुरी शहर के खिन्नी नाका फॉरेस्ट कॉलोनी के रहने वाले पिंटू आदिवासी के साथ हुई थी. शादी के बाद उसके दो बेटियां भी पैदा हुई हैं. शादी के कुछ समय बाद से ही मेरी बेटी के साथ उसका पति पिंटू, सास और ननद मिलकर प्रतिदिन मारपीट करने लगे थे. पहले भी इसकी शिकायत फिजिकल थाने में दर्ज कराई थी. उस समय भी कड़ी कार्यवाही नहीं हुई थी.

Satna Crime News: बंद कमरे में महिला ने किया सुसाइड, 2 माह का बेटा भी मिला मृत

बच्चियों ने बताया मां को मारपीटकर भगा दियाः ललिता ने आगे बताया कि मैं शिवपुरी के जिला अस्पताल में अपनी एक बहन की बहू के बच्चे को देखने पहुंची थी. बीती शाम मेरा अपनी बेटी से मिलने का मन हुआ था. इसी के चलते मैं अपनी बेटी के ससुराल खिन्नी नाका फॉरेस्ट कॉलोनी पहुंची थी. वहां मुझे मेरी बेटी अपनी ससुराल में नहीं मिली. बच्चियों ने बताया कि उसकी मां के साथ मारपीट कर उसे भगा दिया है. फिजिकल थाना प्रभारी कृपाल सिंह राठौर का कहना है कि कल ललिता आदिवासी ने उसकी बेटी प्रीति के गुमशुदा होने की शिकायत दर्ज कराई है. महिला की तलाश में भी पुलिस जुटी हुई है.

पति-पत्नी ने एसपी से लगाई मदद की गुहारः शिवपुरी जिले की एक अन्य खबर के अनुसार पिछोर थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाली ग्राम चंदू पहाड़ी में एक शादीशुदा जोड़े ने सुरक्षा की मांग की है. जानकारी के अनुसार पिछोर में एक प्रेमी जोड़ा लगभग छ माह तक लिवइन में रहा. इसके बाद दोनों ने अपने संबंधों को पुख्ता करने के लिए 18 जनवरी को भागकर कोर्ट मैरिज कर ली. युवती के परिजन को यह लव मैरिज रास नहीं आ रही है. युवती के परिजन उसके पति सहित ससुरालियों को झूठे केस में फंसाने का प्रयास कर रहे हैं. इसकी शिकायत युवती ने अपने पति के साथ पहुंचकर एसपी से दर्ज कराई है.

डॉक्टर और टेक्नीशियन में हुआ विवादः एक खबर के अनुसार शहर के विवादित जिला अस्पताल में नए कारनामे सामने आते रहते हैं. आज भी जिला अस्पताल से एक डॉक्टर और एक्स-रे करने वाले टेक्नीशियन के विवाद का वीडियो को वायरल हो रहा है. उक्त वीडियो में डॉक्टर एक्स-रे करने वाले टेक्नीशियन की जमकर लताड़ लगाते हुए नजर आ रहे है. वहीं एक्स-रे करने वाला टेक्निशियन भी डॉक्टर पर आरोप मढ़ता हुआ दिखाई दे रहा है. जानकारी के अनुसार 3 दिन पहले एक एमएलसी केस में महिला के साथ हुई मारपीट का एक्सरे कराया जाना था. इसके लिए डॉक्टर नवल अग्रवाल ने एक्स-रे डिपार्टमेंट को एक्सरे करने के लिए लिखा था. 3 दिन से पीड़ित महिला एक्सरे कराने के लिए अस्पताल के चक्कर काट रही थी. आज महिला ने डॉक्टर नवल अग्रवाल से 3 दिन गुजर जाने के बाद एक्सरा ना होने की शिकायत दर्ज कराई थी. शिकायत दर्ज कराए जाने के बाद डॉक्टर नवल अग्रवाल एक्स-रे टेक्नीशियन अनिल धाकड़ के पास पहुंचे थे. इसी दौरान दोनों के बीच जमकर बहस हो गई.

शिवपुरी। जिले में महिला और युवतियों के लापता होने का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है. जिले भर में प्रतिदिन हर थाने पर महिलाएं युवक-युवतियों की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज की जा रही है. ऐसा ही एक मामला शिवपुरी जिले के फिजीकल थाना क्षेत्र से सामने आया है. जहां ससुराल से एक विवाहिता लापता हो गई. विवाहिता की मां ने अपनी बेटी के साथ मारपीट कर ससुराल से भगाने के आरोप लगाए हैं. इसकी शिकायत महिला ने एसपी ऑफिस पहुचकर दर्ज कराई है.

पांच साल पहले हुई थी शादीः एसपी ऑफिस शिकायत लेकर पहुंची गुना जिले के म्याना की रहने वाली ललिता आदिवासी ने बताया कि मेरी बेटी की शादी 5 साल पहले शिवपुरी शहर के खिन्नी नाका फॉरेस्ट कॉलोनी के रहने वाले पिंटू आदिवासी के साथ हुई थी. शादी के बाद उसके दो बेटियां भी पैदा हुई हैं. शादी के कुछ समय बाद से ही मेरी बेटी के साथ उसका पति पिंटू, सास और ननद मिलकर प्रतिदिन मारपीट करने लगे थे. पहले भी इसकी शिकायत फिजिकल थाने में दर्ज कराई थी. उस समय भी कड़ी कार्यवाही नहीं हुई थी.

Satna Crime News: बंद कमरे में महिला ने किया सुसाइड, 2 माह का बेटा भी मिला मृत

बच्चियों ने बताया मां को मारपीटकर भगा दियाः ललिता ने आगे बताया कि मैं शिवपुरी के जिला अस्पताल में अपनी एक बहन की बहू के बच्चे को देखने पहुंची थी. बीती शाम मेरा अपनी बेटी से मिलने का मन हुआ था. इसी के चलते मैं अपनी बेटी के ससुराल खिन्नी नाका फॉरेस्ट कॉलोनी पहुंची थी. वहां मुझे मेरी बेटी अपनी ससुराल में नहीं मिली. बच्चियों ने बताया कि उसकी मां के साथ मारपीट कर उसे भगा दिया है. फिजिकल थाना प्रभारी कृपाल सिंह राठौर का कहना है कि कल ललिता आदिवासी ने उसकी बेटी प्रीति के गुमशुदा होने की शिकायत दर्ज कराई है. महिला की तलाश में भी पुलिस जुटी हुई है.

पति-पत्नी ने एसपी से लगाई मदद की गुहारः शिवपुरी जिले की एक अन्य खबर के अनुसार पिछोर थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाली ग्राम चंदू पहाड़ी में एक शादीशुदा जोड़े ने सुरक्षा की मांग की है. जानकारी के अनुसार पिछोर में एक प्रेमी जोड़ा लगभग छ माह तक लिवइन में रहा. इसके बाद दोनों ने अपने संबंधों को पुख्ता करने के लिए 18 जनवरी को भागकर कोर्ट मैरिज कर ली. युवती के परिजन को यह लव मैरिज रास नहीं आ रही है. युवती के परिजन उसके पति सहित ससुरालियों को झूठे केस में फंसाने का प्रयास कर रहे हैं. इसकी शिकायत युवती ने अपने पति के साथ पहुंचकर एसपी से दर्ज कराई है.

डॉक्टर और टेक्नीशियन में हुआ विवादः एक खबर के अनुसार शहर के विवादित जिला अस्पताल में नए कारनामे सामने आते रहते हैं. आज भी जिला अस्पताल से एक डॉक्टर और एक्स-रे करने वाले टेक्नीशियन के विवाद का वीडियो को वायरल हो रहा है. उक्त वीडियो में डॉक्टर एक्स-रे करने वाले टेक्नीशियन की जमकर लताड़ लगाते हुए नजर आ रहे है. वहीं एक्स-रे करने वाला टेक्निशियन भी डॉक्टर पर आरोप मढ़ता हुआ दिखाई दे रहा है. जानकारी के अनुसार 3 दिन पहले एक एमएलसी केस में महिला के साथ हुई मारपीट का एक्सरे कराया जाना था. इसके लिए डॉक्टर नवल अग्रवाल ने एक्स-रे डिपार्टमेंट को एक्सरे करने के लिए लिखा था. 3 दिन से पीड़ित महिला एक्सरे कराने के लिए अस्पताल के चक्कर काट रही थी. आज महिला ने डॉक्टर नवल अग्रवाल से 3 दिन गुजर जाने के बाद एक्सरा ना होने की शिकायत दर्ज कराई थी. शिकायत दर्ज कराए जाने के बाद डॉक्टर नवल अग्रवाल एक्स-रे टेक्नीशियन अनिल धाकड़ के पास पहुंचे थे. इसी दौरान दोनों के बीच जमकर बहस हो गई.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.