शिवपुरी। कोलारस थाना क्षेत्र से किसान के साथ चोरी की वारदात सामने आई है. किसान बैंक से पैसे निकाल कर सामान खरीदने जा रहा था इस दौरान चोर किसान के बैग से पैसा निकाल कर भाग निकले. किसान ने घटना की शिकायत कोलारस थाने पर दर्ज कराई है. पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर चोरों की तलाश शुरू कर दी है.
सीसीटीवी में कैद हुआ चोर: चोरी की वारदात सीसीटीवी कैमरे में भी कैद हुई है. वीडियो में एक नाबालिग चोर नजर आता है जो दो अन्य चोरों के साथ मोटरसाइकिल पर सवार होकर आया था. पैसे उड़ाने के बाद उसी मोटरसाइकिल पर नाबालिग चोर मौके से फरार हो जाता है. सीसीटीवी रिकॉर्डिंग के आधार पर कोलारस थाना पुलिस जांच में जुटी हुई है.
(Shivpuri Crime News) (shivpuri farmer took loan against gold) (Minor looted farmer in shivpuri)