शिवपुरी। जिले करैरा अनुविभाग के दिनारा थाने में पदस्थ एक होमगार्ड सैनिक के आत्महत्या करने का मामला सामने आया है. होमगार्ड सैनिक ने आत्महत्या के लिए प्रताड़ित करने वालों के नाम हाथ पैरों पर पेन से लिखे थे. इसमें परिजनों के नाम लिखे थे. परिजनों की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने होमगार्ड सैनिक के शव को कब्जे में लेते हुए पोस्ट मार्टम के लिए भेज दिया है.
फेफड़ों की बीमारी से परेशान था होमगार्डः पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि दिनारा थाना क्षेत्र के डामरौंन के रहने वाले 53 वर्षीय होमगार्ड जो दिनारा थाना में पदस्थ था. उसने आज आत्महत्या कर ली है. होमगार्ड फेफड़ों की बीमारी और पुश्तैनी जमीन को लेकर दो भाइयों के साथ चल रहे विवाद से परेशान था. इसी के चलते आज होमगार्ड सैनिक ने नाइट ड्यूटी से लौटने के बाद दोपहर में अपनी जीवनलीला समाप्त कर ली. सैनिक के शव को ग्रामीणों ने पड़ा हुआ देखा. इसकी सूचना तत्काल परिजनों सहित दिनारा थाना पुलिस को दी गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्ट मार्टम के लिए भेज जांच शुरू कर दी है. पुलिस ने जांच में होमगार्ड सैनिक के शरीर पर अपने दोनों भाइयों और एक भाभी का नाम लिखे हुए मिले. साथ में लिखा था कि ये लोगों कई दिनों से मुझे प्रताड़ित कर रहे थे.
Must Read:- सुसाइड से जुड़ी खबरें |
होमगार्ड सैनिक ने हाथ पर लिखे थे परिजनों के नामः इस पूरे मामले में दिनारा थाना प्रभारी रामराजा तिवारी का कहना कि आज एक होमगार्ड सैनिक के आत्महत्या करने की सूचना मिली है. पुलिस ने मौके पर पहुंच कर शव को बरामद कर आगे की जांच शुरू कर दी है.