शिवपुरी। कोलारस थाना क्षेत्र में एक विवाहित महिला ने अपने ससुराल वालों पर उसपर भूतप्रेत का साया बताते हुए प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है. (Shivpuri beat up woman by tantrik) महिला का कहना है कि, उस पर भूत प्रेत का साया बता कर उसे तांत्रिकों से पिटवाया जाता है. इसमें उसका पति और अन्य रिश्तेदार भी साथ देते हैं. कोलारस थाना में शिकायत दर्ज कराने पहुंची महिला ने पुलिस को चीख चीख कर अपनी आपबीती सुनाई. महिला की शिकायत पर दहेज एक्ट (dowry act) सहित मारपीट की धाराओं में आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है.
सम्मेलन में हुआ था विवाह: कोलारस थाना क्षेत्र के सेसई की रहने वाली पीड़ित महिला (26) का विवाह 2014 में हिंदू रीति-रिवाजों के साथ बदरवास थाना इलाके के दीघोद गांव के रहने वाले शिवेंद्र रजक के साथ हुआ था. दोनों का सम्मेलन में हुआ था. पीड़िता ने बताया कि एक वर्ष तक तो सब कुछ ठीक चलता रहा. इसके बाद उसका पति, सास, ससुर और देवर मेरे मायके पक्ष के लोगों से पैसों की मांग करने लगे. मामले में पीड़िता पक्ष के लोगों का कहना है कि, सम्मेलन में शादी होने के चलते उन्हें दहेज नहीं दिया था. अब दहेज की मांग को लेकर महिला को शारीरिक और मानसिक रूप से प्रताड़ित किया जा रहा है. महिला ने बताया कि उसका पति शराब पीकर उसके साथ मारपीट करता है और उसे शराब पीने को मजबूर करता है. पति द्वारा उसे अन्य लोगों के साथ अनैतिक संबंध बनाने के लिए भी मजबूर किया जाता है.
तांत्रिकों से पिटवाते हैं ससुराल वाले: पीड़िता ने बताया कि, उसके ममिया ससुर गंगाराम रजक उसके ससुराल वालों से मिले हुए हैं. गंगाराम रजक कई बार तांत्रिकों को लेकर ससुराल पहुंचते हैं. उस पर भूत प्रेत का साया बताकर उसे कई बार तांत्रिकों के हाथों से पिटवा चुके हैं. आखिरी बार अक्टूबर माह में उसे एक महिला तांत्रिक के द्वारा पिटवाया गया था. इसकी शिकायत महिला थाने में दर्ज कराई थी, लेकिन पति ने राजीनामा करने के बाद मुझे मायके पहुंचा दिया था. कोलारस नगर निरीक्षक मनीष शर्मा के अनुसार, पीड़िता की शिकायत पर पति, सास, ससुर, सहित अन्य ससुरालीजनों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है.