शिवपुरी। हैकरों द्वारा शिवपुरी कलेक्टर की फर्जी आईडी बनाकर ऑनलाइन पैसे मांगने का मामला सामने आया है. हैकरों ने शिवपुरी कलेक्टर अक्षय कुमार सिंह के नाम एक व्हाट्सएप आईडी बनाकर लोगों से 50 हजार रुपए की मांग की. (Shivpuri Collector Fake ID) इस बात की जानकारी लगते ही एक्टिव हुई साइबर टीम उस नंबर की तलाश में जुट गई जिससे शिवपुरी कलेक्टर के नाम अकाउंट बनाने वाले की तलाश में जुट गई है. पीआरओ ने बताया कि व्हाट्सएप आईडी पूरी तरीके से फर्जी है. इसी के चलते इसकी सूचना मीडिया के माध्यम से आमजन तक पहुंचाई गई है. इसपर किसी तरह का कोई ट्रांजक्शन ना करें
कलेक्टर के नाम 50 हजार की मांग: जिला जनसंपर्क अधिकारी प्रियंका शर्मा ने मंगलवार को जनसंपर्क शिवपुरी की ओर से व्हाट्सएप मैसेंजर के कुछ स्क्रीनशॉट्स जारी करते बताया कि शिवपुरी कलेक्टर अक्षय कुमार सिंह के नाम से व्हाट्सएप मैसेंजर के जरिए पैसों की मांग की जा रही है. उक्त मैसेंजर पर किसी व्यक्ति के द्वारा कलेक्टर के नाम फर्जी आईडी बनाकर पैसे मांगे जा रहे हैं. जारी युक्त मैसेंजर के स्क्रीनशॉट्स में कलेक्टर के नाम से आईडी व्हाट्सएप पर बनी हुई है जिसमें पचास हजार रुपए की मांग की जा रही है.
साइबर आरोपियों के हौसले बुलंद, एडिशनल एसपी की फर्जी फेसबुक आईडी बनाकर मांगे पैसे
नए तरीके इजाद कर रहे हैकर: ऑनलाइन मैसेंजर के माध्यम से पैसे मांगने का चलन चल बढ़ा है. हैकर अधिकारी, नेताओं एवं विशेष वर्ग के व्यक्तियों के अकाउंट हैक कर मैसेंजर के जरिए पैसे मांगते हैं. कई लोग हैकरों के चंगुल में पड़कर पैसे भी गवां चुके हैं. अब हैकरों ने हैकिंग का नया तरीका अपना लिया है. शिवपुरी कलेक्टर अक्षय कुमार सिंह के नाम एक व्हाट्सएप पर मोबाइल नंबर रजिस्टर्ड कर शिवपुरी कलेक्टर के नाम पैसे मांगने का प्रयास किया जा रहा है. पहले भी ऐसे मामले सामने आ चुके हैं जिसमें हैकरों ने अफसरों के नाम से पैसों की मांग की है.