शिवपुरी। जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी उमा राव सिंह मरावी ने बताया कि संबंधित सचिवों एवं रोजगार सहायक के द्वारा पदस्थापना अथवा स्थानांतरण के संबंध में उचित माध्यम से प्रस्ताव देने के स्थान पर दूसरे माध्यम से प्रस्ताव अथवा आवेदन पत्र भेजा है. ये तरीका मप्र सिविल सेवा आचरण नियम के प्रतिकूल हैं.
अपनी बात कहने से कतरा रहे बच्चे को कलेक्टर ने सौंपी अपनी कुर्सी
इन्हें मिला है नोटिस : ग्राम पंचायत ममरोनी के सचिव बुदेल सिंह यादव, ग्राम पंचायत कनोखडी के सचिव अनेक सिंह वर्मा, ग्राम पंचायत तालमेव के सचिव दीपेंद्र सोहरे, ग्राम पंचायत देवपुरा के सचिव बद्रीप्रसाद धाकड़, ग्राम पंचायत बेरखेड़ा के सचिव कल्लूराम झा, ग्राम पंचायत सतेरिया के सचिव मदनलाल रावत, ग्राम पंचायत लालपुर के सचिव परमाल सिंह जाटव, ग्राम पंचायत सिलरा के सचिव भारत सिंह गुर्जर, ग्राम पंचायत बामौरखुर्द के सचिव अजय श्रीवास्तव, ग्राम पंचायत पटसेरा के सचिव मुलायम सिंह लोधी तथा ग्राम पंचायत सूड के ग्राम रोजगार सहायक हेमंत रावत को नोटिस जारी किए गए हैं.
(Shivpuri Collector Action) (Notice 10 panchayat secretaries) (Notice one employment assistant)