शिवपुरी। मध्य प्रदेश के शिवपुरी के एडीएम का एक वीडियो सोशल मीडियो पर जमकर वायरल हो रहा है (Shivpuri ADM controversial Statement). इसमें अपर कलेक्टर लोकतंत्र की व्यवस्था पर सवालिया निशान खड़े करते दिखाई दे रहे हैं. उन्होंने इस वीडियो में कहा, वोट डालकर सिर्फ भ्रष्ट नेता पैदा हुए हैं. वायरल वीडियो में शिवपुरी के एडीएम और उप जिला निर्वाचन अधिकारी उमेश प्रकाश शुक्ला कहते हैं कि लोकतंत्र देश की सबसे बड़ी गलती है. ये वीडियो चुनाव से एक दिन पहले की बताई जा रही है. हालांकि, ईटीवी भारत इस वायरल वीडियो की सत्यता पुष्टि नहीं करता है. (Shivpuri ADM controversial Statement on voting and Democracy) मगर यह सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है.
अपर कलेक्टर का वीडियो वायरल: इधर शिवपुरी कलेक्टर अक्षय कुमार सिंह ज्यादा से ज्यादा मतदान होने की जुगाड़ में लगे हुए थे, तो वहीं दूसरी तरफ उनके एडीएम साहब और रउप जिला निर्वाचन अधिकारी मतदान प्रक्रिया को गलत ठहराने पर आमादा में थे. जिले में पदस्थ एडीएम उमेश प्रकाश शुक्ला का यह वायरल वीडियो मंगलवार का है. उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने मतदान प्रक्रिया में खामी की शिकायत करने पहुंचे लोगों को यह कहकर शांत कराने की कोशिश की कि वोट डालने से सिर्फ भ्रष्ट नेता पैदा हुए हैं.
लोकतंत्र को देश की सबसे बड़ी गलती ठहराया: सोमवार को ड्यूटी में लगे शासकीय कर्मचारियों को निर्वाचन कर्तव्य मतपत्रों (EDV) के माध्यम से मतदान का अधिकार दिया गया. तहसील कार्यालय में मतपत्र खत्म हाेने की वजह से कई कर्मचारी मतदान से वंचित रह गए. इसकी शिकायत लेकर एक प्रत्याशी और कुछ कर्मचारी एडीएम उमेश प्रकाश शुक्ला से मिलने गए थे. वायरल वीडियो में एक शख्स ने कहा कि लिस्ट में नाम बढ़ जाता तो अच्छा होता. इसी बात पर अपर कलेक्टर शुक्ला ने कहा, "वोटर लिस्ट में आपका नाम न जुड़ने से क्या नुकसान हुआ है आपका? आपने आज तक वोट डालकर क्या किया? कितने भ्रष्ट नेता पैदा किए? मैं वोट डालना और लोकतंत्र को देश की सबसे बड़ी गलती मानता हूं." (MP Local Body Election 2022)
ADM का बयान, मीडिया को वो जवाब नहीं देते: इस पूरी वारदात के दौरान उन्होंने शख्स को उनका वीडियो बनाते देख लिया. इस पर उन्होंने कैमरा बंद करने की बात कहकर ये सारी बातें की. हालांकि, शख्स ने रिकॉर्डिंग बंद नहीं की. पूरे वीडियो में एडीएम लोकतंत्र और मतदान का पाठ पढ़ाते नजर आए. अब शख्स द्वारा बनाया गया ये वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से रफ्तार पकड़ते हुए वायरल हो रहा है. (Shivpuri ADM Video Viral) इस संबंध में जब Etv Bharat मध्य प्रदेश के संवाददाता ने उप जिला निर्वाचन अधिकारी उमेश प्रकाश शुक्ला के मोबाइल नंबर 9425118891 पर संपर्क किया और वीडियो की सत्यता के बारे में पूछा तो उन्होने कहा कि वो मीडिया के सवालों का जवाब नहीं देते, सिर्फ अपने वरिष्ठ अधिकारियों को ही जवाब देते हैं.