शिवपुरी। गुना जिले के गेल इंडिया विजयपुर से एलपीजी गैस भरकर एक टैंकर दिल्ली जा रहा था. इसी दौरान टैंकर के ड्राइवर ने रास्ते में शराब पीली, इसके बाद वह टैंकर सीधे हाइवे से ना ले जाते हुए कोलारस नगर में ले गया, नशे में धुत्त चालक टैंकर को लापरवाही से चलते हुए कोलारस नगर के जगतपुर चौराहे पर पहुंचा, जहां उसने बिजली के तारों को समेट लिया, इतने पर भी टैंकर चालक नहीं रुका और 100 मीटर की दूरी पर स्थित गुंजारी नदी के पुल पर बनी रैलिंग में टक्कर मार दी. गनीमत यह रही कि टैंकर पुल से नीचे नहीं गिरा नहीं तो एक बड़ी जनहानि भी हो सकती थी.
Jabalpur Road Accident: तेज रफ्तार पिकअप की चपेट में आये 2 लोगों की मौत, मरने वाले पिता-पुत्र
आरोपी चालक गिरफ्तार: सड़क हादसे की जानकारी राहगीरों ने तत्काल कोलारस थाना प्रभारी मनीष शर्मा को दी. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर आरोपी चालक को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस की पूछताछ में चालक ने अपना नाम दिलीप भूरिया निवासी शिवपुरी का बताया है. टैंकर दुर्घटना की सूचना पर टैंकर मालिक भी मौके पर पहुंच गया, उसने बताया कि टैंकर में 16 टन एलपीजी गैस भरी हुई थी, गनीमत रही कि कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ.
भाजपा नेता की कार ने मारी टक्कर: वहीं दूसरा मामला शिवपुरी विधानसभा क्षेत्र के फिजीकल थाना क्षेत्र में सामने आया है. फिजीकल कॉलेज चौराहे पर नशे में धुत एक कार चालक ने चाट ठेले वाले को टक्कर मार दी. गनीमत रही कि कार ठेले से नहीं टकराई नहीं तो ठेले पर रखी खोलते तेल की कढ़ाई गिरने से लोग झुलस सकते थे. कार जिले के एक भाजपा नेता की बताई जा रही है. टक्कर मारने के बाद चालक सीट पर ही बेहोश हो गया. घटना स्थल पर पहुंची फिजीकल थाना पुलिस ने शराबी चालक को हिरासत में लेकर मेडिकल के लिए भेज जांच शुरू कर दी है.
नशे में धुत था ड्राइवर: मिली जानकारी के अनुसार, आज सुबह करीब 9-10 बजे के बीच कार का चालक शराब के नशे में कार को तेज रफ्तार में लहराते हुए चला रहा था, इसी दौरान कार रोड किनारे खड़े एक नाश्ते का ठेला लगाने वाले गौरी शंकर से जा टकराई. चाट का ठेला लगाने वाले ने बताया कि ड्राइवर नशे में इतना चूर था की उसने अपने वाहन से मुझे टक्कर मार दी. फिलहाल कोलारस और फिजिकल पुलिस ने दोनों वाहन चालकों को हिरासत में लेकर कार्रवाई शुरू कर दी है.