शिवपुरी। जिले करैरा तहसील के गांव में वैक्सीन को लेकर ग्रामीण अंचल के लोगों के बीच कई अफवाह है.इस अफवाह को दूर करने के लिए गांव में स्वसहायता समूहों का गठन किया गया है.समूह की महिला सदस्यों ने लोगों के भ्रम को दूर करने का बीड़ा उठाया है. महिला समूहों ने कोरोना काल में मास्क से लेकर पीपीई किट तक का निर्माण किया है.पंचायत स्तर पर भी मास्क और सेनेटाइजर के स्टाल लगाकर बिक्री कर रही है.
- कोरोना को लेकर अफवाह दूर कर रहा स्वसहायता समूह
कोरोना काल मे भूमिका निभाने वाली समूह की यह महिलाएं अब एक बार फिर कोरोना से बचाव के लिए लगाई जा रही वैक्सीन के बारे में लोगों को जागरुर कर रही है.गांव में फैली भ्रांतियों को दूर करने के लिए यह महिलाएं आगे आई है.आजीविका मिशन के सहयोग से मिडिल स्कूल खेराघाट में लगाए गए वैक्सीनेशन शिविर में समूह की महिलाएं वैक्सीन का टीका लगवाने के बाद गांव की अन्य महिलाओं को भी वैक्सीन लगवाने के लिए प्रेरित कर रही है.
कोरोना के मामलों में तेजी से आ रही कमी, 24 घंटे में 4 पॉजिटिव मिले
- टीकाकरण सत्र का हुआ आयोजन
करैरा के खेराघाट मिडिल स्कूल में आजीविका समूह की महिलाओं और उनके परिजनों को कोरोना वैक्सीन लगाने के लिए टीकाकरण सत्र का आयोजन किया गया था.जिसमें खेराघाट की महिला स्वसहायता समूह के सदस्य ऊषा परिहार ने पहला टीका लगवाया. उषा परिहार ने टीका लगवाने के बाद सबको संदेश देने वाला वीडियो भी बनाया जिसमें वह वैक्सीन के सुरक्षित होने और अपनी सुरक्षा की बात कह रही है.