शिवपुरी। एमपी में 28 सीटों पर होने वाले उपचुनाव के लिए सियासी दलों के नेता प्रचार प्रसार में जुटे हैं. इस दौरान एक दूसरे पर जमकर जुबानी हमले कर रहे हैं. इस क्रम में सिंधिया ने कमलनाथ को परदेसी बाबू बताया और कहा कि 3 नवंबर को इन गद्दारों का बोरिया-बिस्तर बांधेगी जनता. सोमवार को राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया शिवपुरी जिले के पोहरी विधानसभा क्षेभ में बीजेपी प्रत्याशी सुरेश रांठखेड़ा के लिए प्रचार करने पहुंचे, जहां उन्होंने कमलनाथ को परदेसी बाबू बता दिया. उन्होंने कहा कि कमनाथ परदेसी बाबू हैं, वो क्या जाने गरीबों का दर्द.
परदेसी बता कमलनाथ पर कसा तंज
राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया ने पूर्व सीएम कमलनाथ पर जमकर जुबानी हमला बोला और कहा मेरा जन्म मध्यप्रदेश की धरती पर हुआ है और यहां से चुनाव लड़ रहे सुरेश रांठखेड़ा के साथ सभा में मौजूद सभी लोगों का जन्म भी यहीं पर हुआ है. लेकिन कमलनाथ जी का जन्म कहां हुआ है ? जो परदेसी हो, वह क्या समझे किसानों का दर्द, गरीब आदिवासी महिलाओं का दर्द, क्षेत्र की जनता का दर्द.
ये भी पढ़े- कांग्रेस की वोट से बनी सरकार को बीजेपी ने नोट से गिरा दिया, जनता इस गद्दारी का सबक सिखाएगीः कमलनाथ
कमलनाथ को बताया नया दूल्हा
सिंधिया ने कहा जो 15 महीने कमलनाथ मुख्यमंत्री रहे लेकिन एक भी बार क्षेत्र के दौरे पर जनता का आशीर्वाद लेने नहीं आए. उन्होंने कहा कि सिंधिया और शिवराज सिंह चौहान तो यहां घर की मुर्गी दाल बराबर हैं. मेरा यहां का गांव गांव चप्पा चप्पा देखा हुआ है. इस क्षेत्र के लिए कई सड़कें और विकास के कार्य कराए हैं, जबकि नए दूल्हा कमलनाथ ने 15 महीने वल्लभ भवन में बैठकर नोट गिनने का काम किया और अब जब कुर्सी खुसग गई तो वोट मांगने आ रहे हैं.
कमलनाथ पर लगाए भ्रष्टाचार के आरोप
सिंधिया ने आरोप लगाया कि कमलनाथ ने 15 महीने कुर्सी पर बैठकर वल्लभ भवन को भ्रष्टाचार और व्यापार का अड्डा बना दिया. विकास और प्रगति की जगह कमलनाथ ने भ्रष्टाचार का एजेंडा पकड़ा और सिंधिया परिवार को ललकारा कि सड़क पर उतर जाओ. किसानों महिलाओं नौजवानों के साथ कमलनाथ ने धोखा दिया जिस कारण सिंधिया ने इस सरकार को धूल चटा दी.
ये भी पढ़े- चुनावी सभा में कांग्रेस पर बरसे गृहमंत्री, कहा- कांग्रेस के बुजुर्ग नेता बिगड़ गए हैं
पोहरी से जोड़ा सिंधिया परिवार का रिश्ता
सभा को संबोधित करते हुए सिंधिया ने कहा कि इस क्षेत्र से सिंधिया परिवार का विकास प्रगति शिक्षा और स्वास्थ्य का रिश्ता रहा है. साल 2002 में जब वे गुना शिवपुरी क्षेत्र से सांसद बने तब यहां के लोगों को आवागमन में सुविधा हो उसके लिए सड़क बनावई, किसानों को सिंचाई के लिए तालाब बनवाया, विद्युत सबस्टेशन का कार्य क्षेत्र में चल रहा है. सिंधिया ने कहा कि ये आदिवासी बहुल क्षेत्र है. जल जंगल और जमीन आदिवासियों की मांग नहीं बल्कि उनका हक है, इसके लिए उन्होंने लड़ाई लड़ी है और अंतिम सांस तक लड़ते रहेंगे.