शिवपुरी। शहर में जारी कोरोना कर्फ्यू के बीच शहरवासी हरी सब्जी के लिए तरस रहे हैं. जिले में सब्जी वालों को छूट तो दी गई है, लेकिन समय पर सब्जी नहीं आने के कारण और सब्जी मंडी नहीं खुलने के कारण कई दिन पुरानी सब्जी शहर वासियों को मिल रही है. इसके चलते शहरवासियों को कई समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है.
थोक विक्रेता नहीं खोल सकेंगे मंडी
थोक विक्रेताओं के लिए सब्जी मंडी अभी बंद है इस कारण अब लोगों को हरी सब्जियां मिलना मुश्किल ही नहीं नामुमकिन हो रहा है.
लॉकडाउन ने बिगाड़ा रसोई का बजट, बेरोजगारी के बाद महंगाई की मार
फुटकर विक्रेता बेच सकेंगे सब्जी
शहर में कोरोना कर्फ्यू के बीच शहर वासियों को हर दिन के लिए सब्जी की आवश्यकता पड़ती है. इस कारण प्रशासन ने यह निर्णय लिया है कि फुटकर विक्रेता सब्जी बेच सकेंगे, वह भी कोविड-19 का पालन करते हुए उनको भी सोशल डिस्टेंस का पालन करना होगा.