शिवपुरी। शासकीय उचित मूल्य की दुकानों से गरीबों के राशन पर डाका डालने की प्रथा नहीं थम रही है. क्षेत्र में राशन की दुकानों पर कालाबाजारी और गरीबों के हिस्से का खाद्यान्न चोरी कर बाजार में बेचे जाने की खबरें आती रहती हैं. ऐसा ही मामला सामने आया है. कोलारस अनुविभाग में आने वाले गोरा टीला गांव के आदिवासियों को दो माह से राशन नहीं मिल रहा है. राशन न मिलने से परेशान ग्रामवासियों ने कोलारस एसडीएम से शिकायत की.
- सेल्समैन पर नहीं हो रही कार्रवाई
शुक्रवार को कोलारस की गोराटीला पंचायत के करीब 2 दर्जन से अधिक आदिवासियों ने एसडीएम कार्यालय पर आकर दो माह से राशन न मिलने की शिकायत दर्ज कराई. ग्राम गोरा के आदिवासियों ने शिकायत करते हुए बताया कि पिछले 2 माह से उन्हें खाने के लिए राशन की दुकान से खाद्यान्न नहीं मिला है. सेल्समैन से पूछने पर उन्हें दुत्कार कर भगाया जाता है. राजनीतिक रसूख के चलते सेल्समैन पर कार्रवाई नहीं हो रही है.
सरकारी राशन दुकान से उपभोक्ता को मिल रहा खराब चावल, सीएम से की जांच की मांग
- कंट्रोल की दुकान पर आश्रित
आदिवासियों ने बताया कि वे पेशे से मजदूर हैं और वर्तमान में उन्हें मजदूरी भी नहीं मिल रही है. इसलिए घर में खाने के लिए कंट्रोल की दुकान से मिलने वाले अनाज पर ही आश्रित हैं. अगर उन्हें कंट्रोल की दुकान से अनाज नहीं मिला तो भूखे मरने की स्थिति आ जाएगी.