ETV Bharat / state

शिवपुरी: अवैध शराब फैक्ट्री पर पुलिस ने की छापामार कार्रवाई, लाखों की मदिरा जब्त - बैराड़ थाना पुलिस

शिवपुरी जिले में पुलिस ने अवैध शराब फैक्ट्री पर छापामार कार्रवाई की. इस दौरान करीब डेढ़ लाख रुपए की अवैध मदिरा सहित एक लोडिंग वाहन मौके से जब्त किया गया है.

Raid on illegal liquor factory
अवैध शराब की फैक्ट्री पर छापामार कार्रवाई
author img

By

Published : Dec 7, 2020, 10:01 AM IST

शिवपुरी। शिवपुरी जिले में लगातार अवैध शराब के खिलाफ पुलिस द्वारा छापामार कार्रवाई की जा रही है. इसी कड़ी में पोहरी अनुभाग के भवेंड़ गांव में रविवार की सुबह बैराड़ पुलिस ने अवैध शराब फैक्ट्री पर छापामार कार्रवाई की. इस दौरान करीब डेढ़ लाख रुपए की अवैध शराब सहित एक लोडिंग वाहन जब्त किया गया. फिलहाल इस पूरे मामले में पुलिस ने आबकारी एक्ट के तहत दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि दो आरोपी फरार चल रहे हैं.

ईंट भट्ठे की चिमनी में बनाई जा रही थी अवैध शराब

बैराड़ थाना पुलिस द्वारा शनिवार-रविवार की दरमियानी रात वाहनों की चेकिंग की गई. इसी दौरान एक लोडिंग वाहन को पकड़ा गया, जिसकी तलाशी लेने पर 30 पेटी अवैध शराब जब्त की गई. मौके पर मौजूद दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया, जिनसे सख्ती से पूछताछ की गई. पूछताछ में उन्होंने बताया कि, भवेंड़ गांव में बंद पड़े ईंट भट्ठे की चिमनी में अवैध शराब बनाने की फैक्ट्री खोली गई है, जहां ऑर्डर मिलने पर शराब गांव-गांव में बेची जाती है.

अवैध शराब फैक्ट्री की सूचना बैराड़ थाना प्रभारी सतीश सिंह चौहान ने वरिष्ठ अधिकारियों को दी, जिसके बाद एसडीओपी निरंजन सिंह राजपूत के नेतृत्व में पुलिस टीम ने छापामार कार्रवाई को अंजाम दिया. कार्रवाई के दौरान 2 पेटी प्लेन देसी शराब सहित कुल 32 पेटी शराब जब्त की गई, जिसकी अनुमानित कीमत डेढ़ लाख रुपये बताई जा रही है.

शिवपुरी। शिवपुरी जिले में लगातार अवैध शराब के खिलाफ पुलिस द्वारा छापामार कार्रवाई की जा रही है. इसी कड़ी में पोहरी अनुभाग के भवेंड़ गांव में रविवार की सुबह बैराड़ पुलिस ने अवैध शराब फैक्ट्री पर छापामार कार्रवाई की. इस दौरान करीब डेढ़ लाख रुपए की अवैध शराब सहित एक लोडिंग वाहन जब्त किया गया. फिलहाल इस पूरे मामले में पुलिस ने आबकारी एक्ट के तहत दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि दो आरोपी फरार चल रहे हैं.

ईंट भट्ठे की चिमनी में बनाई जा रही थी अवैध शराब

बैराड़ थाना पुलिस द्वारा शनिवार-रविवार की दरमियानी रात वाहनों की चेकिंग की गई. इसी दौरान एक लोडिंग वाहन को पकड़ा गया, जिसकी तलाशी लेने पर 30 पेटी अवैध शराब जब्त की गई. मौके पर मौजूद दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया, जिनसे सख्ती से पूछताछ की गई. पूछताछ में उन्होंने बताया कि, भवेंड़ गांव में बंद पड़े ईंट भट्ठे की चिमनी में अवैध शराब बनाने की फैक्ट्री खोली गई है, जहां ऑर्डर मिलने पर शराब गांव-गांव में बेची जाती है.

अवैध शराब फैक्ट्री की सूचना बैराड़ थाना प्रभारी सतीश सिंह चौहान ने वरिष्ठ अधिकारियों को दी, जिसके बाद एसडीओपी निरंजन सिंह राजपूत के नेतृत्व में पुलिस टीम ने छापामार कार्रवाई को अंजाम दिया. कार्रवाई के दौरान 2 पेटी प्लेन देसी शराब सहित कुल 32 पेटी शराब जब्त की गई, जिसकी अनुमानित कीमत डेढ़ लाख रुपये बताई जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.