शिवपुरी। करैरा में आज पल्स पोलियो अभियान की शुरुआत हुई. अभियान के अंतर्गत 5 वर्ष तक के बच्चों को पोलियो की दवा पिलाई गई. अभियान का शुभारंभ मार्केटिंग सोसायटी कार्यालय पर बने पोलियो बूथ पर हुआ. यहां पर जनपद अध्यक्ष और तहसीलदार ने बच्चों को पोलियो की दवा पिलाई. इस दौरान बीएमओ डॉ. प्रदीप शर्मा, लैब टेक्नीशियन नृपाल सिंह चौहान, एएनएम मधुलता दुबे, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता रानी गुप्ता उपस्थित थी.
30 हजार बच्चों को पिलाई जाएगी पोलियो की दवा
करैरा अंचल में 30 हजार से भी अधिक बच्चों को पोलियो दवा पिलाने का लक्ष्य है. इसके लिए 268 पोलियो बूथ, 4 ट्रांजिट टीम और 2 मोबाइल टीम बनाई गई हैं. कार्यक्रम के सुपरविजन के लिए 19 पर्यवेक्षकों की तैनाती भी की गई है. जो बच्चे आज छूटेंगे उन्हें सोमवार और मंगलवार को घर-घर जाकर भी दवा पिलाई.