शिवपुरी। जिले के सतनवाड़ा थाना क्षेत्र के सावननील गांव में युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. वहीं किसी ने पुलिस को मामले की सूचना दी, जिसके बाद घर में युवक की अर्थी उठने की तैयारी चल रही थी, तभी अचानक पुलिस वहां आ धमकी. पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजन को सौंप दिया है. पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है.
कमरे में मृत हालत में मिला पति: जानकरी के अनुसार, मृतक भरत आदिवासी की पत्नी ने पुलिस को बताया कि उसका पति गिप्पी सरदार और गुरुचरण के यहां मजदूरी का काम करता था. मजदूरी के पैसे नहीं दिए थे. एक सप्ताह पहले इसकी शिकायत सतनाबाड़ा पुलिस थाने में पहुंचकर दर्ज कराई थी. इस मामले को लेकर गांव के ही चौकीदार ने राजीनामे की बात की. मामले में पुलिस उसके पति को थाने लेकर गई. जहां कुछ घंटे बाद पति थाने से लौटकर वापस घर आकर सो गया. सुबह जब देखा तो वह कमरे में मृत हालत में मिला.
Also Read: ये खबरें भी पढ़ें... |
जांच में जुटी पुलिस: वहीं परिजन मृतक के अंतिम संस्कार की तैयारी घर पर कर रहे थे. इसी दौरान गांव के ही किसी व्यक्ति ने पुलिस को सूचना दे दी कि भरत आदिवासी की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई है. परिजन उसका अंतिम संस्कार करने की तैयारी में है. सूचना पर सतनवाड़ा थाना प्रभारी सहित पुलिस बल मौके पर पहुंच गई. जहां पुलिस ने शव को कब्जे में लिया. पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजन को सौंप दिया है. पुलिस मामले की जांच में जुटी है.