शिवपुरी। जिले में कोरोना कर्फ्यू का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ अनोखी कार्रवाई की गई. पुलिस ने बेवजह बाहर घूम रहे लोगों को चेकिंग के दौरान रोका और उनका RT-PCR टेस्ट कराया. इस दौरान लोगों में काफी डर का माहौल देखा गया. कई लोगों ने पुलिस को RT-PCR टेस्ट करने से रोका भी, लेकिन पुलिस ने किसी की नहीं सुनी और जबरदस्ती सबके टेस्ट कराए. कार्रवाई के दौरान जितने भी लोगों के टेस्ट हुए हैं सभी की रिपोर्ट मंगलवार तक आएगी.
पुलिस ने कराया RT-PCR टेस्ट
दरअसल शहर के माधव चौक पर पहली बार पुलिस विभाग ने स्वास्थ्य विभाग के साथ संयुक्त कार्रवाई की थी. जिसमें उन लोगों को टेस्ट के लिए रोका जो बेवजह घर से बाहर घूम रहे थे. इस दौरान बाइक सवार कृष्ण कुमार नाम के एक व्यक्ति को भी रोका गया. जब उनसे पूछा गया कि चौराहे पर क्यों आए, तो उन्होंने जवाब में कहा कि वह अपने रिश्तेदार से मिलने बाहर निकले हैं, क्योंकि बहुत दिन से उनकी मुलाकात नहीं हुई. इसके बाद पुलिस ने कृष्ण कुमार को RT-PCR टेस्ट के लिए कंट्रोल रूम में बैठा लिया. वहीं RT-PCR टेस्ट से पहले कृष्ण कुमार माफी मांगने लगा. लेकिन पुलिस नहीं मानी और टेस्ट कराया.
पुलिस की सख्ती: बेवजह घूमने वालों की गाड़ियों की निकाली हवा
29 लोगों के किए टेस्ट
कार्रवाई में एसडीओपी सुधीर कुशवाह, कोतवाली थाना प्रभारी बादाम सिंह यादव, सूबेदार रणवीर सिंह यादव सहित जांच टीम में मोहित परिहार और उनकी टीम के सदस्य शामिल थे. जिन्होंने RT-PCR टेस्ट के 37 और रैपिड टेस्ट के 29 टेस्ट किए. हालांकि इन 29 टेस्ट में कोई पॉजिटिव तो नहीं आया, लेकिन अभी RT-PCR टेस्ट रिपोर्ट आना बाकि है.