शिवपुरी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के अवसर पर बीजेपी देशभर में सेवा सप्ताह मना रही है. शिवपुरी में बीजेपी के मंडल अध्यक्ष राहुल रहोरा के नेतृत्व में पिछोर मण्डल के समस्त कार्यकत्ताओं ने सेवा सप्ताह का शुभारंभ करते हुए 14 सितम्बर को पिछोर बस स्टैंड पर झाड़ू लगाकर स्वच्छता का संदेश दिया.
इस मौके पर चारों ओर फैली प्लास्टिक के सामान और पॉलिथीन को इकट्ठा कर जलाया गया. वहीं अध्यक्ष राहुल रहोरा ने बताया कि, देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन को सेवा सप्ताह के रूप में मना रहे हैं, जिसमें पार्टी के वरिष्ठ निर्देशानुसार प्रतिदिन लोगों के बीच पहुंचकर समाज सेवा का कार्य किया जा सकें. इस दौरान अस्पताल में पहुंचकर आर्थिक रूप से कमजोर व्यक्तियों को निशुल्क चश्मे दिए जाएंगे. मरीजों को फलाहार कराया जाएगा. साथ ही गरीब हरिजन आदिवासियों की बस्ती में पहुंचकर कपड़ों का वितरण किया जाएगा