शिवपुरी। भारतीय मजदूर संघ के जिलाध्यक्ष रहे पूरनलाल बाथम के निधन पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया. जिले के श्रीगुरु गोरखनाथ मंदिर में आयोजित श्रृद्धांजलि सभा मेंं पेंशनर्स महासंघ ने दो मिनट का मौन रखकर उनकी आत्मा की शांति की प्रार्थना की.
इस दौरान जिला अध्यक्ष धर्मेन्द्र शर्मा, महासंघ के पदाधिकारियों और सदस्यों ने स्वर्गीय पूरन लाल बाथम के चित्र पर माल्यार्पण कर पुष्पांजलि अर्पित करते हुए उनके उत्कृष्ट व्यक्तित्व पर प्रकाश डाला.