ETV Bharat / state

नकचढ़े, चाकूबाज तोते का वीडियो देख उड़ जाएंगे होश, फिर नहीं कहेंगे तोता सिर्फ रटा-रटाया डायलॉग बोलता है! - डिस्कवर एनिमल हैंडल से शेयर हुआ वीडियो

सोशल मीडिया पर इन दिनों एक नकचढ़े तोते का वीडियो जमकर वायरल हो रहा है. ये तोता गुस्से में अपने ही मालिक से बगावत करता दिख रहा है. तोता इतने गुस्से में है कि लोग देखकर कह रहे हैं कि कहीं ये चाकूबाजी करने के मूड में तो नहीं? यही नहीं कई नेटीजेंस तो ये भी कमेंट कर रहे हैं कि तोते के सिर पर खून सवार है, जरा बचके!

parrot viral video social media
चाकूबाज तोते का वीडियो देख उड़ जाएंगे आपके होश
author img

By

Published : Jun 7, 2022, 7:11 PM IST

Updated : Jun 7, 2022, 7:29 PM IST

सोशल मीडिया वायरल वीडियो। सोशल मीडिया पर इन दिनो एक तोते का वीडियो जमकर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में दिख रहा है कि कैसे तोता गुस्से में है और चाकू लेकर कमरे के भीतर खिड़की पर बैठा हुआ है. देखने के बाद लग रहा है कि तोता कुछ अलग ही कर गुजरने के मूड में है. वो बोलने से ज्यादा चाकू की नोक पर कोई बात अपने मालिक से मनवाना चाहता है. तोता पंजे में चाकू फंसाकर ऐसे बैठा है जैसे उसके पास कोई गया तो उसकी शामत आनी तय है. वो बहुत ज्यादा गुस्से में नजर आ रहा है. इसे लेकर सोशल मीडिया पर अजब-गजब कमेंट्स आ रहे हैं. कोई कह रहा है कि तोते के सिर पर खून सवार है. तो कोई कह रहा है कि इसलिए हमेशा अलर्ट रहो. कोई इमोजी सेंट कर रहा है तो कोई कह रहा कि 'इसलिए करते थे कि शांति कोई ऑप्शन नहीं है'.

डिस्कवर एनिमल हैंडल से शेयर हुआ वीडियो: इस वीडियो क्लिप को तोते के मालिक ने ही सोशल मीडिया पर वायरल किया है. इंस्टाग्राम पर यह वीडियो डिस्कवर एनिमल (discover.animal) हैंडल से शेयर हुआ है. इसके पूरी दुनिया में फॉलोअर्स हैं. इस वीडियो को लेकर काफी फन्नी कैप्शन भी लोग सुझा रहे हैं. अब तक इसे लाखों लोग देख चुके हैं.

सांभर का शिकार कर रहा था टाइगर, सैलानियों ने वीडियो बनाकर किया वायरल

मजेदार कमेंट्स की बाढ़: हरे रंग का ये तोता, हरे रंग का चाकू अपने पंजे में फंसाकर खिड़की पर जाकर बैठा है. कभी वो चाकू तो कभी नीचे वीडियो बना रहे शख्स को देख रहा है. एक शख्स इस पर कमेंट करता है कि 'मै इसलिए अपनी एक आंख खोल कर सोता हूं ताकि ऐसी स्थिति में खुद को सुरक्षित रख सकूं. वीडियो को लेकर कुछ लोग कह रहे हैं कि तोते के सिर पर खून सवार है वो काफी गुस्से में है. वहीं कुछ लोग कह रहे हैं कि 'तोते के आपके कत्ल की आशंका कम है... लेकिन जीरो कतई नहीं. संभल के भैया....

सोशल मीडिया वायरल वीडियो। सोशल मीडिया पर इन दिनो एक तोते का वीडियो जमकर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में दिख रहा है कि कैसे तोता गुस्से में है और चाकू लेकर कमरे के भीतर खिड़की पर बैठा हुआ है. देखने के बाद लग रहा है कि तोता कुछ अलग ही कर गुजरने के मूड में है. वो बोलने से ज्यादा चाकू की नोक पर कोई बात अपने मालिक से मनवाना चाहता है. तोता पंजे में चाकू फंसाकर ऐसे बैठा है जैसे उसके पास कोई गया तो उसकी शामत आनी तय है. वो बहुत ज्यादा गुस्से में नजर आ रहा है. इसे लेकर सोशल मीडिया पर अजब-गजब कमेंट्स आ रहे हैं. कोई कह रहा है कि तोते के सिर पर खून सवार है. तो कोई कह रहा है कि इसलिए हमेशा अलर्ट रहो. कोई इमोजी सेंट कर रहा है तो कोई कह रहा कि 'इसलिए करते थे कि शांति कोई ऑप्शन नहीं है'.

डिस्कवर एनिमल हैंडल से शेयर हुआ वीडियो: इस वीडियो क्लिप को तोते के मालिक ने ही सोशल मीडिया पर वायरल किया है. इंस्टाग्राम पर यह वीडियो डिस्कवर एनिमल (discover.animal) हैंडल से शेयर हुआ है. इसके पूरी दुनिया में फॉलोअर्स हैं. इस वीडियो को लेकर काफी फन्नी कैप्शन भी लोग सुझा रहे हैं. अब तक इसे लाखों लोग देख चुके हैं.

सांभर का शिकार कर रहा था टाइगर, सैलानियों ने वीडियो बनाकर किया वायरल

मजेदार कमेंट्स की बाढ़: हरे रंग का ये तोता, हरे रंग का चाकू अपने पंजे में फंसाकर खिड़की पर जाकर बैठा है. कभी वो चाकू तो कभी नीचे वीडियो बना रहे शख्स को देख रहा है. एक शख्स इस पर कमेंट करता है कि 'मै इसलिए अपनी एक आंख खोल कर सोता हूं ताकि ऐसी स्थिति में खुद को सुरक्षित रख सकूं. वीडियो को लेकर कुछ लोग कह रहे हैं कि तोते के सिर पर खून सवार है वो काफी गुस्से में है. वहीं कुछ लोग कह रहे हैं कि 'तोते के आपके कत्ल की आशंका कम है... लेकिन जीरो कतई नहीं. संभल के भैया....

Last Updated : Jun 7, 2022, 7:29 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.