ETV Bharat / state

Parliament Budget Session 2023: संसद में केपी यादव ने अशोकनगर को राष्ट्रीय राजमार्ग से जोड़ने की मांग उठाई - केपी यादव ने की अशोकनगर को एनएच से जोड़ने की मांग

संसद के बजट सत्र के आखरी दिन अशोकनगर के सांसद केपी यादव ने ललितपुर-चंदेरी-अशोकनगर-गुना होते हुए छबड़ा-कोटा तक राष्ट्रीय राजमार्ग की मांग की है. इसके साथ ही बंद पड़ी ट्रेनों को भी चालू कराने मांग की है.

kp yadav demand to connect ashoknagar with nh
केपी यादव ने की अशोकनगर को एनएच से जोड़ने की मांग
author img

By

Published : Feb 13, 2023, 10:40 PM IST

केपी यादव ने की अशोकनगर को एनएच से जोड़ने की मांग

शिवपुरी। संसद का बजट सत्र 31 जनवरी से शुरू हुआ था. जिसका 13 फरवरी यानी की आज अंतिम दिन था. इस दौरान संसदीय क्षेत्र में राष्ट्रीय राजमार्ग की मांग रखी गई. गुना-बीना पैसेंजर ट्रेन और कोरोना काल में बंद हुए ट्रेनों के स्टॉपेज को फिर से बहाल करने के लिए भी मांग रखी गई. शिवपुरी-गुना, शिवपुरी-अशोकनगर संसदीय क्षेत्र के सांसद डॉक्टर केपी यादव ने बजट सत्र के दौरान लोकसभा में ललितपुर,चंदेरी,अशोकनगर,गुना होते हुए छबड़ा,कोटा को राष्ट्रीय राजमार्ग से जोड़े जाने संबंधित मांग रखी.

BJP सांसद केपी यादव के भाई अजयपाल ने साझा की दिग्विजय सिंह के साथ तस्वीरें

राष्ट्रीय राजमार्ग की घोषणा: सांसद डॉक्टर केपी यादव ने संसद में कहा कि, संसदीय क्षेत्र के लोगों के सुझाव पर मेरा केंद्र सरकार से आग्रह है कि, ललितपुर से चंदेरी-अशोकनगर गुना होते हुए छबड़ा-कोटा के लिए राष्ट्रीय राजमार्ग की घोषणा की जाए.चंदेरी ऐतिहासिक पर्यटन नगरी होने के साथ ही यहां एशिया का सबसे बड़ा हैंडलूम पार्क भी स्थित है. साथ ही चंदेरी के निकट जैन तीर्थ अतिशय क्षेत्र थूबोन जी, सिंधी समाज का श्रद्धा का केंद्र आनंदपुर साहिब,अशोकनगर में जानकी माता का मंदिर, करीला धाम जैसे अनेक दर्शनीय तीर्थ और पर्यटन स्थल हैं. इसके साथ ही अशोकनगर की मंडी मध्यप्रदेश की 'ए क्लास' मंडी है.

MP: भाजपा को झटका, सांसद KP यादव के भाई ने थामा कांग्रेस का 'हाथ', भारत जोड़ो यात्रा में हुए शामिल

बंद पड़े ट्रेनों को फिर से चालू किया जाए: गुना में उत्पादित होने वाला धनिया पूरे देश में निर्यात किए जाते हैं. ऐसे में क्षेत्र का महत्व अधिक बढ़ जाता है,अगर राष्ट्रीय राजमार्ग की घोषणा होती है तो न सिर्फ क्षेत्र का विकास होगा, बल्कि क्षेत्र की देश के दूसरे हिस्सों से कनेक्टिविटी आसान होगी. इसके साथ ही सांसद डॉक्टर केपी यादव ने रेल मंत्री से आग्रह किया कि, गुना से लेकर बीना तक चलने वाली पैसेंजर ट्रेन को यथावत चालू किया जाए. यह ट्रेन यहां के निवासियों के लिए लाइफ लाइन का कार्य करती थी. इसे कोरोना के समय से बंद करके रखा है और इस समय कई ट्रेनों के स्टॉपेज कम कर दिए गए थे, जिन्हें पुनः बहाल किया जाए. जिससे क्षेत्र के लोगों को असुविधा का सामना न करना पड़े.

केपी यादव ने की अशोकनगर को एनएच से जोड़ने की मांग

शिवपुरी। संसद का बजट सत्र 31 जनवरी से शुरू हुआ था. जिसका 13 फरवरी यानी की आज अंतिम दिन था. इस दौरान संसदीय क्षेत्र में राष्ट्रीय राजमार्ग की मांग रखी गई. गुना-बीना पैसेंजर ट्रेन और कोरोना काल में बंद हुए ट्रेनों के स्टॉपेज को फिर से बहाल करने के लिए भी मांग रखी गई. शिवपुरी-गुना, शिवपुरी-अशोकनगर संसदीय क्षेत्र के सांसद डॉक्टर केपी यादव ने बजट सत्र के दौरान लोकसभा में ललितपुर,चंदेरी,अशोकनगर,गुना होते हुए छबड़ा,कोटा को राष्ट्रीय राजमार्ग से जोड़े जाने संबंधित मांग रखी.

BJP सांसद केपी यादव के भाई अजयपाल ने साझा की दिग्विजय सिंह के साथ तस्वीरें

राष्ट्रीय राजमार्ग की घोषणा: सांसद डॉक्टर केपी यादव ने संसद में कहा कि, संसदीय क्षेत्र के लोगों के सुझाव पर मेरा केंद्र सरकार से आग्रह है कि, ललितपुर से चंदेरी-अशोकनगर गुना होते हुए छबड़ा-कोटा के लिए राष्ट्रीय राजमार्ग की घोषणा की जाए.चंदेरी ऐतिहासिक पर्यटन नगरी होने के साथ ही यहां एशिया का सबसे बड़ा हैंडलूम पार्क भी स्थित है. साथ ही चंदेरी के निकट जैन तीर्थ अतिशय क्षेत्र थूबोन जी, सिंधी समाज का श्रद्धा का केंद्र आनंदपुर साहिब,अशोकनगर में जानकी माता का मंदिर, करीला धाम जैसे अनेक दर्शनीय तीर्थ और पर्यटन स्थल हैं. इसके साथ ही अशोकनगर की मंडी मध्यप्रदेश की 'ए क्लास' मंडी है.

MP: भाजपा को झटका, सांसद KP यादव के भाई ने थामा कांग्रेस का 'हाथ', भारत जोड़ो यात्रा में हुए शामिल

बंद पड़े ट्रेनों को फिर से चालू किया जाए: गुना में उत्पादित होने वाला धनिया पूरे देश में निर्यात किए जाते हैं. ऐसे में क्षेत्र का महत्व अधिक बढ़ जाता है,अगर राष्ट्रीय राजमार्ग की घोषणा होती है तो न सिर्फ क्षेत्र का विकास होगा, बल्कि क्षेत्र की देश के दूसरे हिस्सों से कनेक्टिविटी आसान होगी. इसके साथ ही सांसद डॉक्टर केपी यादव ने रेल मंत्री से आग्रह किया कि, गुना से लेकर बीना तक चलने वाली पैसेंजर ट्रेन को यथावत चालू किया जाए. यह ट्रेन यहां के निवासियों के लिए लाइफ लाइन का कार्य करती थी. इसे कोरोना के समय से बंद करके रखा है और इस समय कई ट्रेनों के स्टॉपेज कम कर दिए गए थे, जिन्हें पुनः बहाल किया जाए. जिससे क्षेत्र के लोगों को असुविधा का सामना न करना पड़े.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.