ETV Bharat / state

Shivpuri MP : पंचायत सचिव पर चुनाव प्रचार करने का आरोप, कलेक्टर व एसपी से शिकायत - कलेक्टर व एसपी से शिकायत

शिवपुरी जिले में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव का तीसरा चरण कल शुक्रवार 8 तारीख को संपन्न होना है.जिले के पोहरी जनपद क्षेत्र के ग्राम पंचायत बेशी से सरपंच पद पर चुनाव लड़ रहे प्रत्याशी रामबाबू तोमर ने पीडब्ल्यूडी राज्यमंत्री सुरेश धाकड़ राठखेड़ा के भाई पंचायत सचिव मस्तराम धाकड़ पर आरोप लगाए हैं. (Panchayat secretary accused of campaigning) (Complaint to collector and SP)

Panchayat secretary accused of campaigning
पंचायत सचिव पर चुनाव प्रचार करने का आरोप
author img

By

Published : Jul 7, 2022, 7:52 PM IST

शिवपुरी। ग्राम पंचायत बेशी से सरपंच पद के उम्मीदवार रामबाबू तोमर ने बताया कि मस्तराम धाकड़ ग्राम पंचायत उपसिल में सचिव हैं. मस्तराम धाकड़ सरकारी मुलाजिम होने के बाद भी पंचायत चुनाव में प्रचार प्रसार करने में जुटे हुए हैं. बेशी पंचायत से सरपंच के पद पर चुनाव लड़ रहे रामबाबू तोमर ने कुछ वीडियो साक्ष्य पेश करते हुए पंचायत सचिव मस्तराम धाकड़ पर आरोप लगाए हैं. रामबाबू तोमर ने इसकी शिकायत कलेक्टर सहित पुलिस अधीक्षक से की है.

MP Panchayat Election 2022: पहले चरण का मतदान खत्म, 52 जिलों की 115 जनपद पंचायतों में हुई वोटिंग, युवाओं से लेकर 116 साल की बुजुर्ग ने किया मतदान

सरकारी नौकर कैसे कर रहा प्रचार : प्रत्याशी रामबाबू का कहना है कि पंचायत सचिव मस्तराम का भाई रामदयाल धाकड़ बेशी पंचायत से सरपंच पद पर चुनाव लड़ रहे हैं, जिसका खुलकर सचिव मस्तराम धाकड़ द्वारा प्रचार प्रसार किया जा रहा है. इसके साथ रामबाबू तोमर ने बताया कि मस्तराम ग्राम पंचायत सचिव हैं. उपसिल ग्राम पंचायत से भी मस्तराम ने आदिवासी सीट होने के चलते अपना आदिवासी प्रत्याशी खड़ा किया है. इसका प्रचार प्रसार भी मस्तराम द्वारा किया जा रहा है. (Panchayat secretary accused of campaigning) (Complaint to collector and SP)

शिवपुरी। ग्राम पंचायत बेशी से सरपंच पद के उम्मीदवार रामबाबू तोमर ने बताया कि मस्तराम धाकड़ ग्राम पंचायत उपसिल में सचिव हैं. मस्तराम धाकड़ सरकारी मुलाजिम होने के बाद भी पंचायत चुनाव में प्रचार प्रसार करने में जुटे हुए हैं. बेशी पंचायत से सरपंच के पद पर चुनाव लड़ रहे रामबाबू तोमर ने कुछ वीडियो साक्ष्य पेश करते हुए पंचायत सचिव मस्तराम धाकड़ पर आरोप लगाए हैं. रामबाबू तोमर ने इसकी शिकायत कलेक्टर सहित पुलिस अधीक्षक से की है.

MP Panchayat Election 2022: पहले चरण का मतदान खत्म, 52 जिलों की 115 जनपद पंचायतों में हुई वोटिंग, युवाओं से लेकर 116 साल की बुजुर्ग ने किया मतदान

सरकारी नौकर कैसे कर रहा प्रचार : प्रत्याशी रामबाबू का कहना है कि पंचायत सचिव मस्तराम का भाई रामदयाल धाकड़ बेशी पंचायत से सरपंच पद पर चुनाव लड़ रहे हैं, जिसका खुलकर सचिव मस्तराम धाकड़ द्वारा प्रचार प्रसार किया जा रहा है. इसके साथ रामबाबू तोमर ने बताया कि मस्तराम ग्राम पंचायत सचिव हैं. उपसिल ग्राम पंचायत से भी मस्तराम ने आदिवासी सीट होने के चलते अपना आदिवासी प्रत्याशी खड़ा किया है. इसका प्रचार प्रसार भी मस्तराम द्वारा किया जा रहा है. (Panchayat secretary accused of campaigning) (Complaint to collector and SP)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.