शिवपुरी। जिला चिकित्सालय में 100 पलंग का ऑक्सीजन कंसंट्रेटर युक्त वॉर्ड अंब कंसंट्रेटर रहित हो गया है. तीन दिन पूर्व जब मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया ने अस्पताल का भ्रमण किया तब वॉर्ड में 100 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर लगे थे, जो अब हटा लिए गए हैं. ऐसे में यह कहना गलत नहीं होगा जिला अस्पताल प्रबंधन ने कंसंट्रेटर केवल मंत्री महोदय को खुश करने के लिए लगाए थे. जिला प्रशासन द्वारा कंसंट्रेटर का हटाए जाना अब चर्चा का विषय बना हुआ है.
मंत्री के जाते ही हटा दिए ऑक्सीजन कंसंट्रेटर
मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया ने सात जून को अस्पताल पहुंचकर व्यवस्थाओं का जायजा लिया था, जिसमें 100 बिस्तरों के इस वार्ड को सजाया संवारा गया. प्रत्येक बेड पर ऑक्सीजन कंसंट्रेटर लगाए गए. यही नहीं मंत्री जी को किसी प्रकार की कमी नहीं दिखे, उस लिहाज से साफ सफाई भी की गई, लेकिन अब उस वॉर्ड का नक्शा बदला हुआ नजर आता है.
आरोन सिविल अस्पताल को मिले 7 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर, राघौगढ़ के टाटा ने दी हैं 10 मशीनें
निरीक्षण के बाद अस्पताल प्रबंधन ने वार्ड में लगे कंसंट्रेटर हटा लिए. अब वहां न उस तरह की सफाई है और न ही वैसी व्यवस्था. चारो ओर गंदगी ही नजर आती है. वहीं जब इस संबंध में अधिकारियों से बात की गई, तो उन्होंने कुछ और ही तर्क दिया. मुख्य चिकित्साधिकारी का कहना है कि धूल से बचाने के लिए ऑक्सीजन कंसंट्रटरों को हटाया गया है. वहीं अस्पताल में और भी वार्ड हैं, जो खाली पडे हैं. अगर जरूरत पड़ी तो इस वार्ड में फिर से ऑक्सीजन कंसंट्रेटर लगा दिये जाएंगे.