ETV Bharat / state

Kuno Cheetah Flees: कूनों से फरार चीते का होगा टाइगर से मुकाबला! माधव नेशनल पार्क पहुंचा ओवान

श्योपुर जिला स्थित कूनो नेशनल पार्क से 3 दिन पहले भागा नीमीबियाई चीता ओवान सोमवार की देर रात बैराड़ तहसील क्षेत्र के जंगल से निकलकर शिवपुरी जिले में स्थित माधव नेशनल पार्क की उत्तरी सीमा में प्रवेश कर गया. मंगलवार की सुबह ओवान की लोकेशन माधव नेशनल पार्क की उत्तरी सीमा में स्थित वाटरफॉल टुंडा भरका में बताई गई. चीते के गले में में बंधे रेडियो कॉलर की मदद से वन विभाग की 4 टीमें लगातार हर गतिविधि पर नजर बनाए हुए हैं.

Kuno Cheetah Flees
माधव नेशनल पार्क में पहुंचा कूनो से भागा नीमीबियाई चीता ओवान
author img

By

Published : Apr 18, 2023, 6:07 PM IST

Updated : Apr 18, 2023, 7:50 PM IST

शिवपुरी। कूनो नेशनल पार्क से भागे नीमीबियाई चीते को वापस पार्क में ले जाने के लिए वन विभाग के अब तक किए प्रयास नाकाफी साबित हो रहे हैं. नीमीबियाई चीता ओवान ने पिछले 3 दिन में सोमवार को बैराड़ तहसील क्षेत्र के जरिया खुर्द गांव के पास खेतों में एक काले हिरण को अपना शिकार बनाकर अपनी भूख मिटाई. जिसके बाद चीता जरिया खुर्द से मारौरा-झलवासा गांव के खेतों से होकर माधव नेशनल पार्क की सीमा में प्रवेश कर गया. जहां एक ओर वन विभाग चीते को ट्रेंकुलाइज कर रेस्क्यू करने से इंकार कर चुका है. वहीं दूसरी ओर नीमीबियाई चीते ओवान का फिलहाल कूनो नेशनल पार्क की सीमा में लौटना नामुमकिन नजर आ रहा है.

बैराड़ तहसील के जंगल में भी दिखा : चीता ओवान रविवार को पूरे दिन शिवपुरी जिले की बैराड़ तहसील क्षेत्र के रिहायशी इलाके के आसपास खेतों में घूमता नजर आया. चीते के रिहायशी इलाके के आसपास घूमने से जहां एक ओर ग्रामीणों में दहशत बनी हुई है वहीं दूसरी ओर युवाओं में चीते को देखने की उत्सुकता देखी जा रही है. सैकड़ों की संख्या में मौजूद गांवों के युवा अपने मोबाइल से चीते की वीडियो बनाते नजर आए. चीता ओवान सबसे पहले बैराड़ तहसील क्षेत्र के जौराई गांव में देखा गया. जिसके बाद चीता कैमई रैय्यान और देवपुरा गांव के खेतों में चहलकदमी करता नजर आया.

ये खबरें भी पढ़ें...

11 दिन पहले ही किया रेस्क्यू : 11 दिन पहले कूनो नेशनल पार्क से भागे चीते ओवान को दक्षिण अफ्रीका से आई टीम ने डॉक्टरों की मौजूदगी में बैराड़ तहसील क्षेत्र के डाबरपुरा रामपुरा गांव से ट्रेंकुलाइज कर रेस्क्यू किया था. इसके बाद ओवान चीते को वापस कूनो नेशनल पार्क में छोड़ा गया था. वन विभाग और पशु चिकित्सा विशेषज्ञों का कहना है कि इतने कम समय में दोबारा से चीते को ट्रेंकुलाइज कर रेस्क्यू नहीं किया जा सकता है. इसलिए वन विभाग फिलहाल चीते की सुरक्षा में उसके आसपास लगा हुआ है. इसके लिए वन विभाग स्थानीय पुलिस प्रशासन की मदद भी ले रहा है. वन विभाग चीते को दोबारा से कूनो नेशनल पार्क क्षेत्र में ले जाने की कवायद में जुटा हुआ है.

शिवपुरी। कूनो नेशनल पार्क से भागे नीमीबियाई चीते को वापस पार्क में ले जाने के लिए वन विभाग के अब तक किए प्रयास नाकाफी साबित हो रहे हैं. नीमीबियाई चीता ओवान ने पिछले 3 दिन में सोमवार को बैराड़ तहसील क्षेत्र के जरिया खुर्द गांव के पास खेतों में एक काले हिरण को अपना शिकार बनाकर अपनी भूख मिटाई. जिसके बाद चीता जरिया खुर्द से मारौरा-झलवासा गांव के खेतों से होकर माधव नेशनल पार्क की सीमा में प्रवेश कर गया. जहां एक ओर वन विभाग चीते को ट्रेंकुलाइज कर रेस्क्यू करने से इंकार कर चुका है. वहीं दूसरी ओर नीमीबियाई चीते ओवान का फिलहाल कूनो नेशनल पार्क की सीमा में लौटना नामुमकिन नजर आ रहा है.

बैराड़ तहसील के जंगल में भी दिखा : चीता ओवान रविवार को पूरे दिन शिवपुरी जिले की बैराड़ तहसील क्षेत्र के रिहायशी इलाके के आसपास खेतों में घूमता नजर आया. चीते के रिहायशी इलाके के आसपास घूमने से जहां एक ओर ग्रामीणों में दहशत बनी हुई है वहीं दूसरी ओर युवाओं में चीते को देखने की उत्सुकता देखी जा रही है. सैकड़ों की संख्या में मौजूद गांवों के युवा अपने मोबाइल से चीते की वीडियो बनाते नजर आए. चीता ओवान सबसे पहले बैराड़ तहसील क्षेत्र के जौराई गांव में देखा गया. जिसके बाद चीता कैमई रैय्यान और देवपुरा गांव के खेतों में चहलकदमी करता नजर आया.

ये खबरें भी पढ़ें...

11 दिन पहले ही किया रेस्क्यू : 11 दिन पहले कूनो नेशनल पार्क से भागे चीते ओवान को दक्षिण अफ्रीका से आई टीम ने डॉक्टरों की मौजूदगी में बैराड़ तहसील क्षेत्र के डाबरपुरा रामपुरा गांव से ट्रेंकुलाइज कर रेस्क्यू किया था. इसके बाद ओवान चीते को वापस कूनो नेशनल पार्क में छोड़ा गया था. वन विभाग और पशु चिकित्सा विशेषज्ञों का कहना है कि इतने कम समय में दोबारा से चीते को ट्रेंकुलाइज कर रेस्क्यू नहीं किया जा सकता है. इसलिए वन विभाग फिलहाल चीते की सुरक्षा में उसके आसपास लगा हुआ है. इसके लिए वन विभाग स्थानीय पुलिस प्रशासन की मदद भी ले रहा है. वन विभाग चीते को दोबारा से कूनो नेशनल पार्क क्षेत्र में ले जाने की कवायद में जुटा हुआ है.

Last Updated : Apr 18, 2023, 7:50 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.