ETV Bharat / state

उम्र छोटी सोच बड़ी! मासूम बच्चे ने कोरोना पीड़ितों के लिए दान किए गुल्लक के पैसे - शिवपुरी न्यूज

करैरा के काजी मोहल्ले में रहने वाले माजिद खान के बेटे कैफ खान ने साल भर से पैसे जोड़ रखे थे, जो उन्होंने कोविड महामारी के कहर को देखते कोविड पीड़ितों की सेवा के लिए कुर्बान कर दिए हैं.

कोरोना पीड़ितों के लिए दान किए पैसे
कोरोना पीड़ितों के लिए दान किए पैसे
author img

By

Published : May 9, 2021, 2:15 PM IST

शिवपुरी। सेलिब्रिटी हो या समाज सेवी सभी कोरोना संकट में सब अपने अपने स्तर और क्षमता के साथ मदद को आगे आ रहे हैं. ऐसे में बच्चों के जहन में भी कोरोना पीड़ितों के लिए जज्बा जागा है, तभी तो करैरा के नन्हे बच्चे ने ईद त्योहार को मनाने के लिए अपनी गुल्लक में जमा पूंजी की संपूर्ण राशि कोविड हेल्प ग्रुप को दान कर दी है.

संक्रमितों के लिए मासूम कैफ ने दान किए पैसे

दरअसल, करैरा के काजी मोहल्ले में रहने वाले माजिद खान के बेटे कैफ खान जोकि सातवीं कक्षा में पढ़ते है, इन्होंने भी अपनी गुल्लक बनाई थी और उसमें साल भर से पैसे जोड़ रहे थे, कि ईद के त्योहार पर इन पैसों से खरीददारी करेंगे और ईद पर पार्टी भी करेंगे,लेकिन कोविड महामारी के कहर को देख मासूम कैफ ने अपने सपने कोविड पीड़ितों की सेवा के लिए कुर्बान कर दिए.

5 हजार रुपए किए दान

कैफ ने अपनी गुल्लक की जामा पूंजी के 5 हजार रुपए कोविड हेल्प ग्रुप चलाने वाली टीम को दे दिए, ताकि पीड़ितों की मदद हो सके. कैफ कहते है कि इस समय कोरोना का संक्रमण ज्यादा है. संक्रमण के कारण करैरा में हालात ज्यादा गंभीर हैं. अस्पताल में सुविधाओं के आभाव में मरीज तड़प रहे हैं. इसलिए उनकी सेवा के लिए वह अपनी गुल्लक की रकम दे रहे हैं, ताकि पीड़ितों की मदद हो सके.

कोरोना के साये में मंत्री का इलाका, हर दिन बढ़ रहा संक्रमितों का आंकड़ा


कोरोना काल में मासूम ने छोड़ा पार्टी का प्लान

कैफ के खेलने और शौक पूरे करने की उम्र में यह दरियादिली उनकी अच्छी परवरिश और संस्कार का भी प्रतीक है. क्योंकी बच्चे घर से ही सीखते हैं, रमजान के पवित्र महीने में कैफ द्वारा पीड़ितों के लिए दान की गई यह राशि के बदले कैफ पर और उनके परिवार पर अल्ला का रहमो करम हमेशा बना रहेगा. कोविड हेल्प ग्रुप बनाकर पीड़ितों की सेवा में जुटे पंकज भार्गव जब कैफ खान के पिता मजीद खान के बुलावे पर उनके घर पहुचें, तो बच्चों ने हस्ते हुए उन्हें यह राशि सौंप दी. दरअसल, कोरोना काल में छोटी छोटी मदद भी पीड़ितों के लिए बड़ी साबित हो रही है.

शिवपुरी। सेलिब्रिटी हो या समाज सेवी सभी कोरोना संकट में सब अपने अपने स्तर और क्षमता के साथ मदद को आगे आ रहे हैं. ऐसे में बच्चों के जहन में भी कोरोना पीड़ितों के लिए जज्बा जागा है, तभी तो करैरा के नन्हे बच्चे ने ईद त्योहार को मनाने के लिए अपनी गुल्लक में जमा पूंजी की संपूर्ण राशि कोविड हेल्प ग्रुप को दान कर दी है.

संक्रमितों के लिए मासूम कैफ ने दान किए पैसे

दरअसल, करैरा के काजी मोहल्ले में रहने वाले माजिद खान के बेटे कैफ खान जोकि सातवीं कक्षा में पढ़ते है, इन्होंने भी अपनी गुल्लक बनाई थी और उसमें साल भर से पैसे जोड़ रहे थे, कि ईद के त्योहार पर इन पैसों से खरीददारी करेंगे और ईद पर पार्टी भी करेंगे,लेकिन कोविड महामारी के कहर को देख मासूम कैफ ने अपने सपने कोविड पीड़ितों की सेवा के लिए कुर्बान कर दिए.

5 हजार रुपए किए दान

कैफ ने अपनी गुल्लक की जामा पूंजी के 5 हजार रुपए कोविड हेल्प ग्रुप चलाने वाली टीम को दे दिए, ताकि पीड़ितों की मदद हो सके. कैफ कहते है कि इस समय कोरोना का संक्रमण ज्यादा है. संक्रमण के कारण करैरा में हालात ज्यादा गंभीर हैं. अस्पताल में सुविधाओं के आभाव में मरीज तड़प रहे हैं. इसलिए उनकी सेवा के लिए वह अपनी गुल्लक की रकम दे रहे हैं, ताकि पीड़ितों की मदद हो सके.

कोरोना के साये में मंत्री का इलाका, हर दिन बढ़ रहा संक्रमितों का आंकड़ा


कोरोना काल में मासूम ने छोड़ा पार्टी का प्लान

कैफ के खेलने और शौक पूरे करने की उम्र में यह दरियादिली उनकी अच्छी परवरिश और संस्कार का भी प्रतीक है. क्योंकी बच्चे घर से ही सीखते हैं, रमजान के पवित्र महीने में कैफ द्वारा पीड़ितों के लिए दान की गई यह राशि के बदले कैफ पर और उनके परिवार पर अल्ला का रहमो करम हमेशा बना रहेगा. कोविड हेल्प ग्रुप बनाकर पीड़ितों की सेवा में जुटे पंकज भार्गव जब कैफ खान के पिता मजीद खान के बुलावे पर उनके घर पहुचें, तो बच्चों ने हस्ते हुए उन्हें यह राशि सौंप दी. दरअसल, कोरोना काल में छोटी छोटी मदद भी पीड़ितों के लिए बड़ी साबित हो रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.