शिवपुरी। आतंकवाद और उग्रवाद से निपटने के लिए शिवपुरी के सीआईएटी स्कूल, केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल और विभिन्न राज्यों से आए हुए राजपत्रित अधिकारियों और उनके अधिनस्थों को प्रति-विद्रोहिता और आतंकवाद विरोधी काेर्स का प्रशिक्षण दे रहा है. यह प्रशिक्षण पुलिस महानिरीक्षक मूलचंद पवार के दिशा-निर्देशन में दिया जा रहा है.
- 182 प्रशिक्षु ले रहे है प्रशिक्षण
4 फरवरी से 25 मार्च तक चलने वाले प्रशिक्षण में 13 राजपत्रित अधिकारी जिसमें 3 महिला अधिकारी शामिल है. इन अधिकारियों के साथ 169 अधीनस्थ अधिकारी है, जिसमें 10 महिला अधिकारी शामिल है. प्रशिक्षण में 182 प्रशिक्षु भाग ले रहे हैं. प्रशिक्षण के दौरान प्रशिक्षुओं को बताया जा रहा है कि वह किस तरह विभिन्न तरह की आतंकवादी गतिविधियों से निपट सकते हैं.
NSS कैम्प में आयोजित दांडी यात्रा को दिखाई गई हरी झंडी, जलसंरक्षण का दिया संदेश
- सात दिवसीय कठीन प्रशिक्षण
वर्तमान में यह कोर्स अंतिम चरण में है. जिसमें भाग लेने वाले प्रशिक्षुओं को 7 दिन का कठिन प्रशिक्षण दिया जा रहा है. जिसके तहत जंगल सरवाईवल परिस्थिति में अभियान संचालित करने का प्रशिक्षण दिया जा रहा है. इस प्रशिक्षण में प्रशिक्षुओं को सीमित खाद्य सामग्री के साथ रात में बिना रोशनी का प्रयोग करते हुए चलने की क्षमता के साथ दक्ष युद्ध कौशल और आईईडी से निपटने का समग्र प्रशिक्षण दिया जा रहा है.