ETV Bharat / state

अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस: एक ऐसा शहर जहां कि महिलाएं हैं दबंग - अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस

महिला, स्त्री, नारी या फिर औरत, शब्द या रिश्ता कुछ भी हो महिलाएं हर जगह सम्मान की हकदार हैं.

International Women Day
अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस
author img

By

Published : Mar 8, 2021, 10:16 PM IST

शिवपुरी। महिला, स्त्री, नारी या फिर औरत, शब्द या रिश्ता कुछ भी हो महिलाएं हर जगह सम्मान की हकदार हैं. आधी आबादी के रुप में महिलाएं हमारे समाज और जीवन का एक मजबूत आधार हैं. महिलाओं के बिना इस दुनिया की कल्पना नहीं की जा सकती. इसके बावजूद भी महिलाओं को अपने सम्मान और अधिकार के लिए संघर्ष करना पड़ता है, लेकिन दमोह जिले की पथरिया तहसील की कहानी कुछ और ही है. यहां पर लोकतांत्रिक तरीके से चुने जाने वाले जनप्रतिनिधियों से लेकर प्रशासनिक सेवाओं में महिलाओं की अहम भूमिका है.

कई पदों पर मान बढ़ा रही हैं महिलाएं

महिला दिवस के मौके पर हम दमोह जिले की एक ऐसी विधानसभा क्षेत्र के बारे में बताने जा रहे हैं, जहां जनप्रतिनिधियों से लेकर प्रशासनिक अधिकारियों के पद का मान महिलाएं बढ़ा रही हैं. चाहे वह नगर अध्यक्ष का पद हो, जनपद अध्यक्ष का पद हो या फिर विधायक का. इन सभी जगह महिलाओं का ही नेतृत्व है. इसके अलावा पथरिया की एसडीएम और नायब तहसीलदार भी महिलाएं ही हैं, जो महिलाओं की सहभागिता और पुरुषों के समक्ष सम्मान रुप से कदम से कदम मिलाकर समाज के लिए बेहतर उदाहरण हैं.

बेबाक और तीखी जुबान है रामबाई की पहचान
मध्य प्रदेश की राजनीति में तेजी से उभर रहीं बीएसपी विधायक रामबाई सिंह परिहार अपनी बेबाकी और तीखी भाषा के लिए जानी जाती हैं. इनके काम करने का अंदाज इतना अलग है कि यह जिस सरकारी दफ्तर में जाती हैं उस दफ्तर के कर्मचारियों सहित अधिकारियों के हाथ-पैर फूलने लगते हैं. इतना ही नहीं किसी गरीब या पिछड़े वर्ग के लोगों के साथ अन्याय होता देखती हैं तो वह उनकी पीड़ा को अपनी पीड़ा समझकर उसकी मदद करने पहुंच जाती हैं. बता दें कि रामबाई सिंह परिहार ने 2018 के विधानसभा चुनाव में बीजेपी के विधायक रहे लखन पटेल को करीब 700 वोटों से हराया था. निजी कारणों की वजह से रामबाई अपनी स्कूली शिक्षा पूरी नहीं कर सकी थी. हाल ही में उन्होंने हाई स्कूल की परीक्षा उत्तीर्ण की है.

BSP MLA Rambai Singh Parihar
बीएसपी विधायक रामबाई सिंह परिहार
जनपद पंचायत की अध्यक्ष रंजीता किसी से कम नहीं

रंजीता पटेल ने वर्तमान में पथरिया जनपद पंचायत के अध्यक्ष पद का कार्यभार 2015 से संभाल रही हैं. पहले वह पथरिया कृषि उपज मंडी के डायरेक्टर के पद पर भी रह चुकी हैं. रंजीता पटेल ने जबलपुर में रहकर अपनी स्नातक की पढ़ाई की है और अभी वे एलएलबी कर रही हैं. रंजीता पटेल बताती हैं कि वे डॉक्टर बनना चाहती थी, लेकिन राजनीतिक घराने में शादी होने के बाद महौल चेंज हो गया और परिवार का अच्छा सपोर्ट मिलने से उन्होंने समाज सेवा करने का मन बनाया. उन्होंने समाज सेवा करने के लिए राजनीतिक क्षेत्र को सही माना और कृषि उपज मंडी पथरिया के डॉयरेक्टर के पद पर रहते हुए किसानों की समस्याओं को सुलझाने का प्रयास किया.

District Panchayat President Ranjitha Patel
जनपद पंचायत अध्यक्ष रंजीता पटेल


भोपाल:अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर विशेष चर्चा

राजनीतिक रसूख रखने वाले परिवार से संबंध रखने वाली नगर परिषद अध्यक्ष कृष्णा सिंह ने अपनी राजनीतिक पारी की शुरुआत 2015 में की थी. 2015 में उन्होंने पहली बार नगर निकाय चुनाव में हाथ आजमाया था और 4 हजार से अधिक वोटों से जीत दर्ज की थी. हाई स्कूल की पढ़ाई के बाद पारिवारिक जीवन में अपने सभी दायित्वों को बड़ी बखूबी वो निभा रही हैं. वो महिलाओं से अपील करती हैं कि महिलाएं अपने आप को किसी भी परस्थिति में कमजोर ना समझें, हम किसी से कम नहीं है.

शिवपुरी। महिला, स्त्री, नारी या फिर औरत, शब्द या रिश्ता कुछ भी हो महिलाएं हर जगह सम्मान की हकदार हैं. आधी आबादी के रुप में महिलाएं हमारे समाज और जीवन का एक मजबूत आधार हैं. महिलाओं के बिना इस दुनिया की कल्पना नहीं की जा सकती. इसके बावजूद भी महिलाओं को अपने सम्मान और अधिकार के लिए संघर्ष करना पड़ता है, लेकिन दमोह जिले की पथरिया तहसील की कहानी कुछ और ही है. यहां पर लोकतांत्रिक तरीके से चुने जाने वाले जनप्रतिनिधियों से लेकर प्रशासनिक सेवाओं में महिलाओं की अहम भूमिका है.

कई पदों पर मान बढ़ा रही हैं महिलाएं

महिला दिवस के मौके पर हम दमोह जिले की एक ऐसी विधानसभा क्षेत्र के बारे में बताने जा रहे हैं, जहां जनप्रतिनिधियों से लेकर प्रशासनिक अधिकारियों के पद का मान महिलाएं बढ़ा रही हैं. चाहे वह नगर अध्यक्ष का पद हो, जनपद अध्यक्ष का पद हो या फिर विधायक का. इन सभी जगह महिलाओं का ही नेतृत्व है. इसके अलावा पथरिया की एसडीएम और नायब तहसीलदार भी महिलाएं ही हैं, जो महिलाओं की सहभागिता और पुरुषों के समक्ष सम्मान रुप से कदम से कदम मिलाकर समाज के लिए बेहतर उदाहरण हैं.

बेबाक और तीखी जुबान है रामबाई की पहचान
मध्य प्रदेश की राजनीति में तेजी से उभर रहीं बीएसपी विधायक रामबाई सिंह परिहार अपनी बेबाकी और तीखी भाषा के लिए जानी जाती हैं. इनके काम करने का अंदाज इतना अलग है कि यह जिस सरकारी दफ्तर में जाती हैं उस दफ्तर के कर्मचारियों सहित अधिकारियों के हाथ-पैर फूलने लगते हैं. इतना ही नहीं किसी गरीब या पिछड़े वर्ग के लोगों के साथ अन्याय होता देखती हैं तो वह उनकी पीड़ा को अपनी पीड़ा समझकर उसकी मदद करने पहुंच जाती हैं. बता दें कि रामबाई सिंह परिहार ने 2018 के विधानसभा चुनाव में बीजेपी के विधायक रहे लखन पटेल को करीब 700 वोटों से हराया था. निजी कारणों की वजह से रामबाई अपनी स्कूली शिक्षा पूरी नहीं कर सकी थी. हाल ही में उन्होंने हाई स्कूल की परीक्षा उत्तीर्ण की है.

BSP MLA Rambai Singh Parihar
बीएसपी विधायक रामबाई सिंह परिहार
जनपद पंचायत की अध्यक्ष रंजीता किसी से कम नहीं

रंजीता पटेल ने वर्तमान में पथरिया जनपद पंचायत के अध्यक्ष पद का कार्यभार 2015 से संभाल रही हैं. पहले वह पथरिया कृषि उपज मंडी के डायरेक्टर के पद पर भी रह चुकी हैं. रंजीता पटेल ने जबलपुर में रहकर अपनी स्नातक की पढ़ाई की है और अभी वे एलएलबी कर रही हैं. रंजीता पटेल बताती हैं कि वे डॉक्टर बनना चाहती थी, लेकिन राजनीतिक घराने में शादी होने के बाद महौल चेंज हो गया और परिवार का अच्छा सपोर्ट मिलने से उन्होंने समाज सेवा करने का मन बनाया. उन्होंने समाज सेवा करने के लिए राजनीतिक क्षेत्र को सही माना और कृषि उपज मंडी पथरिया के डॉयरेक्टर के पद पर रहते हुए किसानों की समस्याओं को सुलझाने का प्रयास किया.

District Panchayat President Ranjitha Patel
जनपद पंचायत अध्यक्ष रंजीता पटेल


भोपाल:अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर विशेष चर्चा

राजनीतिक रसूख रखने वाले परिवार से संबंध रखने वाली नगर परिषद अध्यक्ष कृष्णा सिंह ने अपनी राजनीतिक पारी की शुरुआत 2015 में की थी. 2015 में उन्होंने पहली बार नगर निकाय चुनाव में हाथ आजमाया था और 4 हजार से अधिक वोटों से जीत दर्ज की थी. हाई स्कूल की पढ़ाई के बाद पारिवारिक जीवन में अपने सभी दायित्वों को बड़ी बखूबी वो निभा रही हैं. वो महिलाओं से अपील करती हैं कि महिलाएं अपने आप को किसी भी परस्थिति में कमजोर ना समझें, हम किसी से कम नहीं है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.