शिवपुरी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वच्छ भारत अभियान को पूरी तरह से दरकिनार करते हुए नरवर के सूअर पालक हजारों की संख्या में खुलेआम सड़कों पर सूअर लेकर घूम रहे हैं, जिसका संज्ञान लेते हुए नगर पंचायत सीएमओ पीतम मांझी ने सूअर पालकों को अंतिम नोटिस देकर 7 दिनों के अंदर सूअरों को नरवर से बाहर भेजने या जंगल में छोड़ने का अल्टीमेटम दे दिया है, जिससे सूअर पालकों में हड़कंप मच गया है.
सीएमओ द्वारा सूअर पालकों के विरुद्ध इस कदम से जनता में खुशी का माहौल देखने को मिल रहा है. इस दौरान सीएमओ ने कहा कि, अगर सूअर पालक अपने सूअरों को 7 दिनों के अंदर नरवर से बाहर नहीं भिजवाते हैं, तो सूअरों पर शूटआउट की कार्रवाई की जाएगी.
उन्होंने कहा कि, ‘प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वच्छ भारत अभियान के तहत नरवर में पूरी तरह से साफ-सुथरा रखना मेरी जिम्मेदारी है.’ मैं नरवर में गंदगी नहीं चलने दूंगा. हालांकि यहां के लोग इस फैसले से अत्यंत प्रसन्न हैं. उनका कहना है कि, ये एक सराहनीय कदम है.