शिवपुरी। शिवपुरी के ग्राम टंकी में 40 वर्षीय व्यक्ति का शव एक खेत में पड़ा हुआ मिला है. सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल शुरू की. संदेह होने पर गांव के ही बलवीर सिंह से पूछताछ की गई, जिसमें उसने हत्या करना कबूल कर लिया.
रविवार को मृतक के बेटे ने पुलिस को शव के खेत में मिलने की सूचना दी थी. सूचना मिलते ही तत्काल कोलारस एसडीओपी अमरनाथ वर्मा और थाना प्रभारी कलावती सिंह चौहान घटनास्थल पर पहुंचे. मृतक के शरीर पर मारपीट की चोटे दिखाई दी, जिसके बाद अज्ञात आरोपी के खिलाफ मामला जांच में लिया गया. जांच के दौरान पुलिस को पता चला कि गांव के ही बलवीर सिंह को मृतक खेत के आसपास देखा गया था. जिसके बाद बलवीर सिंह को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई और उसके घर की तलाशी लेने पर घटना के वक्त पहने हुए कपड़े और उपयोग की गई लाठी बरामद हुई. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है.