ETV Bharat / state

बारिश के बाद सड़कों का बुरा हाल, कीचड़ फैलने से आवाम परेशान

author img

By

Published : Aug 15, 2019, 9:53 PM IST

शिवपुरी के विजयपुरम इलाके की सड़क की हालत खस्ताहाल है. पूरी सड़क कीचड़ से भरी पड़ी है. जिसके चलते आने-जाने वालों को मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है.

सड़क की हालत खस्ताहाल

शिवपुरी। विजयपुरम इलाके की सड़क की हालत खस्ताहाल है. पूरी सड़क कीचड़ से भरी पड़ी है. जिसके चलते आने-जाने वालों को मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है. वहीं कई बार तो दो पहिया वाहनों के स्लिप होने का खतरा बना रहता है. ये इलाका शिवपुरी के वार्ड क्रमांक 11 में आता है.


स्थानीय लोगों का कहना है कि नगर पालिका की अनदेखी के चलते ऐसे हालात बने हैं. बारिश में जलभराव के चलते बीमारियों का खतरा भी बना हुआ है. सड़क पर इतना कीचड़ है कि लोगों का पैदल चलना भी मुश्किल हो रहा है. आलम ये है कि स्कूल बसें भी इलाके में दाखिल नहीं हो पा रही हैं.


माता-पिता को सड़क पर बच्चों को स्कूल बस के लिए छोड़ने जाना भी मुश्किल हो रहा है. वार्ड में आमजनों को पानी की समस्या से निजात दिलाने के लिए पाइप लाइन बिछाने का काम चल रहा था, जिसके लिए सड़क खोदी गई थी, लेकिन दोबारा सड़क को भरा नहीं गया. न ही अभी तक जल आवर्धन योजना के अनुरूप लोगों को पानी मुहैया कराया जा सका है.

सड़क की हालत खस्ताहाल


इस मामलें में स्थानीय पार्षद नीलम बघेल ने नगर पालिका अध्यक्ष को जिम्मेदार ठहराया है. उनका कहना है कि नपा में उनकी भी सुनवाई नहीं होती है. वे कई बार नगर पालिका अध्यक्ष मुन्नालाल कुशवाह और अधिकारियों को समस्या से अवगत करा चुकी हैं. इसके बावजूद कोई कार्रवाई नहीं हो रही है.

शिवपुरी। विजयपुरम इलाके की सड़क की हालत खस्ताहाल है. पूरी सड़क कीचड़ से भरी पड़ी है. जिसके चलते आने-जाने वालों को मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है. वहीं कई बार तो दो पहिया वाहनों के स्लिप होने का खतरा बना रहता है. ये इलाका शिवपुरी के वार्ड क्रमांक 11 में आता है.


स्थानीय लोगों का कहना है कि नगर पालिका की अनदेखी के चलते ऐसे हालात बने हैं. बारिश में जलभराव के चलते बीमारियों का खतरा भी बना हुआ है. सड़क पर इतना कीचड़ है कि लोगों का पैदल चलना भी मुश्किल हो रहा है. आलम ये है कि स्कूल बसें भी इलाके में दाखिल नहीं हो पा रही हैं.


माता-पिता को सड़क पर बच्चों को स्कूल बस के लिए छोड़ने जाना भी मुश्किल हो रहा है. वार्ड में आमजनों को पानी की समस्या से निजात दिलाने के लिए पाइप लाइन बिछाने का काम चल रहा था, जिसके लिए सड़क खोदी गई थी, लेकिन दोबारा सड़क को भरा नहीं गया. न ही अभी तक जल आवर्धन योजना के अनुरूप लोगों को पानी मुहैया कराया जा सका है.

सड़क की हालत खस्ताहाल


इस मामलें में स्थानीय पार्षद नीलम बघेल ने नगर पालिका अध्यक्ष को जिम्मेदार ठहराया है. उनका कहना है कि नपा में उनकी भी सुनवाई नहीं होती है. वे कई बार नगर पालिका अध्यक्ष मुन्नालाल कुशवाह और अधिकारियों को समस्या से अवगत करा चुकी हैं. इसके बावजूद कोई कार्रवाई नहीं हो रही है.

Intro:स्लग-परेशान आमजन
वार्ड में कीचड़ क़ी वजह से परेशान आमजन
एंकर -शिवपुरी के विजयपुरम इलाके की सड़कें खस्ताहाल हैं इन सड़कों पर कीचड़ भरा हुआ है जिसके कारण आने जाने वाले लोगों को काफी मुश्किल झेलनी पड़ती है। यहां आए दिनों २ पहिया वाहन स्लिप होने से लोगों को चोट लगती रहती है यह इलाका वार्ड क्रमांक 11 में आता है स्थानीय लोगों का कहना है कि नगर पालिका की अनदेखी के कारण ऐसे हालात बने हुए हैं बारिश में जलभराव के कारण बीमारियों का खतरा भी बना हुआ है और सड़कों पर पैदल चलना भी मुश्किल हो रहा है आलम यह है कि स्कूल बस भी इलाके में दाखिल नहीं हो पा रही हैं और अभिभावकों को काफी दूर मुख्य सड़क पर बच्चों को स्कूल बस के लिए छोड़ने जाना मुश्किल होता है। Body:दरअसल वार्डों में आमजनों क़ो पानी क़ी समस्या से निजात दिलाने के प्रयोजन से यहां पानी की पाइप लाइन बिछाने के लिए सड़कें खोदी गई थी मगर उसके बाद दोबारा सड़कों को नहीं बनाया गया और ना ही अभी तक जल आवर्धन योजना के अनुरूप लोगों को पानी मुहैया कराया जा सका है । उधर दूसरी तरफ स्थानीय पार्षद नीलम वघेल इस मामले में नगर पालिका अध्यक्ष को जिम्मेदार ठहरा रही हैं, उनका कहना है कि नगरपालिका में उनकी भी सुनवाई नहीं होती वो कई बार नगर पालिका अध्यक्ष मुन्नालाल कुशवाह और अधिकारियों को समस्या से अवगत करा चुकी हैं बावजूद इसके नगर पालिका की तरफ से कोई पहल नहीं हुई। Conclusion:व्हीओ1-नगरपालिका प्रशासन मौन साधे बैठा है कई बार नगरपालिका अध्यक्ष क़ो समस्या से अवगत कराया लेकिन कोई सुनवाई नही है ।
बाइट -नीलम बघेल (वार्ड पार्षद)
व्हीओ 2-बहुत समस्या आ रही है आवागमन में पानी भर जाने से कीचड़ हो गयी है ।
बाइट-स्थानीय निवासी
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.