ETV Bharat / state

MP Shivpuri: कांग्रेस के कार्यक्रम में हंगामा करने पर महिला पार्षद को थमाया नोटिस - सात दिन में मांगा जवाब

शिवपुरी जिले में कांग्रेस की 'नारी सम्मान योजना' के शुभारंभ के अवसर पर हंगामा करने वाली पार्षद एवं जिला महासचिव मोनिका सीटू सड़ैया को अनुशासनहीनता का नोटिस जारी किया गया है. यह नोटिस जिला अध्यक्ष विजय सिंह चौहान द्वारा जारी कर सात दिन के अंदर जवाब प्रस्तुत करने के लिए कहा गया है.

MP Shivpuri congress
कांग्रेस के कार्यक्रम में हंगामा करने पर महिला पार्षद को थमाया नोटिस
author img

By

Published : May 12, 2023, 11:35 AM IST

शिवपुरी। कांग्रेस के कार्यक्रम में हंगामा करने वाले पार्षद को जारी नोटिस में कहा गया है कि संतोषजनक जवाब प्रस्तुत नहीं करने पर पार्टी से निष्काषित कर दिया जाएगा. पार्षद मोनिका सीटू सड़ैया को जारी किए गए नोटिस में जिलाध्यक्ष विजय सिंह चौहान ने उल्लेख किया है कि 9 मई को पार्टी द्वारा नारी सम्मान के लिये बनाई गई महत्वपूर्ण परियोजना 'नारी सम्मान योजना' का शुभारंभ कमलनाथ द्वारा किया गया. इससे मिलने वाले लाभ की जानकारी आम जनता तक पहुंचाने की जिम्मेदारी हर कांग्रेसी की है.

अशोक सिंह ने ली थी पत्रकार वार्ता : बता दें कि कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष अशोक सिंह द्वारा शिवपुरी ग्रामीण जिला कार्यालय पर पत्रकार वार्ता ली जा रही थी. नोटिस में कहा गया है कि जिला संगठन प्रभारी डॉ.रश्मि पवार ने अपनी जिम्मेदारी का निर्वहन करते हुए जगह बनाने के लिए आपको साइड की सीट पर बैठने को कहा. जबकि आप प्रोटोकाल में भी नहीं आती थीं और महिला पदाधिकारियों को सम्मान की दृष्टि से सेवादल की इंदु जैन तथा नगर पालिका शिवपुरी में विपक्ष के पार्षद दल की नेता शशि शर्मा एवं महिला कांग्रेस अध्यक्ष रचना सिंह को मंच पर स्थान दिया गया.

ये खबरें भी पढ़ें...

सात दिन में मांगा जवाब : नोटिस में कहा गया है कि आपने अपने पति सीटू सरैया के साथ उपस्थित मीडिया की परवाह न करते हुए चिल्ला-चिल्लाकर अमर्यादित और असंसदीय भाषा का प्रयोग किया और अनुशासनहीनता की. अतः आप सात दिवस में जबाव दें कि क्यों न इस अनुशासनहीनता के खिलाफ आपको एवं आपके पति को कांग्रेस पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से निष्कासित कर दिया जाए. इस बारे में मोनिका सीटू सड़ैया का कहना है कि वह अपनी मर्यादाओं का पालन करती हैं. कार्यक्रम में मुझे अपमानित किया गया.

शिवपुरी। कांग्रेस के कार्यक्रम में हंगामा करने वाले पार्षद को जारी नोटिस में कहा गया है कि संतोषजनक जवाब प्रस्तुत नहीं करने पर पार्टी से निष्काषित कर दिया जाएगा. पार्षद मोनिका सीटू सड़ैया को जारी किए गए नोटिस में जिलाध्यक्ष विजय सिंह चौहान ने उल्लेख किया है कि 9 मई को पार्टी द्वारा नारी सम्मान के लिये बनाई गई महत्वपूर्ण परियोजना 'नारी सम्मान योजना' का शुभारंभ कमलनाथ द्वारा किया गया. इससे मिलने वाले लाभ की जानकारी आम जनता तक पहुंचाने की जिम्मेदारी हर कांग्रेसी की है.

अशोक सिंह ने ली थी पत्रकार वार्ता : बता दें कि कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष अशोक सिंह द्वारा शिवपुरी ग्रामीण जिला कार्यालय पर पत्रकार वार्ता ली जा रही थी. नोटिस में कहा गया है कि जिला संगठन प्रभारी डॉ.रश्मि पवार ने अपनी जिम्मेदारी का निर्वहन करते हुए जगह बनाने के लिए आपको साइड की सीट पर बैठने को कहा. जबकि आप प्रोटोकाल में भी नहीं आती थीं और महिला पदाधिकारियों को सम्मान की दृष्टि से सेवादल की इंदु जैन तथा नगर पालिका शिवपुरी में विपक्ष के पार्षद दल की नेता शशि शर्मा एवं महिला कांग्रेस अध्यक्ष रचना सिंह को मंच पर स्थान दिया गया.

ये खबरें भी पढ़ें...

सात दिन में मांगा जवाब : नोटिस में कहा गया है कि आपने अपने पति सीटू सरैया के साथ उपस्थित मीडिया की परवाह न करते हुए चिल्ला-चिल्लाकर अमर्यादित और असंसदीय भाषा का प्रयोग किया और अनुशासनहीनता की. अतः आप सात दिवस में जबाव दें कि क्यों न इस अनुशासनहीनता के खिलाफ आपको एवं आपके पति को कांग्रेस पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से निष्कासित कर दिया जाए. इस बारे में मोनिका सीटू सड़ैया का कहना है कि वह अपनी मर्यादाओं का पालन करती हैं. कार्यक्रम में मुझे अपमानित किया गया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.