ETV Bharat / state

MP Shivpuri: कोलारस स्टेशन पर कई ट्रेनों का स्टॉपेज इसी सप्ताह से, क्षेत्र में खुशी की लहर

शिवपुरी जिले के अहम रेलवे स्टेशन कोलारस में कोरोना काल से कई ट्रेनों का स्टॉपेज बंद हो गया था. अब ये ट्रेनें इसी सप्ताह से फिर से कोलारस में रुकने लगेंगी. बीजेपी सांसद केपी सिंह ने इस बारे में जानकारी दी.

MP Shivpuri Stoppage of Kolaras
कोलारस स्टेशन पर कई ट्रेनों का स्टॉपेज इसी सप्ताह से
author img

By

Published : May 4, 2023, 2:23 PM IST

शिवपुरी। जिले के कोलारस रेलवे स्टेशन पर पिछले दिनों स्वीकृत हुए ट्रेनों के स्टॉपेज को लेकर सांसद डॉ.केपी सिंह ने प्रेस नोट जारी किया. इसमें क्षेत्रवासियों में खुशखबरी दी गई है. उन्होंने बताया कि लंबे समय से मांग थी कि कोरोना काल में बंद हुए ट्रेनों के स्टॉपेज को पुनः बहाल किया जाए. जिससे यात्रियों को असुविधा का सामना न करना न पड़े. बता दें कि इस विषय को सांसद डॉ.केपी यादव ने रेल विभाग के समक्ष उठाया. जनता की मांग को रखा तो इस पर रेलवे विभाग ने सकारात्मक कदम उठाया.

इंटरसिटी पहले ही रुकने लगी थी : रेलवे ने ट्रेनों के स्टॉपेज की घोषणा की. बता दें कि फरवरी माह में ग्वालियर-भोपाल इंटरसिटी एक्सप्रेस ट्रेनों का स्टॉपेज सांसद डॉ. केपी यादव की उपस्थिति में किया जा चुका. अन्य ट्रेनों के स्टॉपेज की तारीख भी तय कर दी गई है. सांसद यादव ने अपने सोशल मीडिया हैंडल से क्षेत्रवासियों को बधाई दी है व प्रतिबद्धता जाहिर की है कि क्षेत्र के विकास के लिए सरकार पूर्णता कटिबद्ध है. जनता की सुविधा को देखते हुए बंद किए गए स्टॉपेज फिर से चालू कर दिए हैं.

ये खबरें भी पढ़ें...

कोलारस में ये ट्रेनें रुकेंगी : लंबे समय से कोलारस स्टेशन से कई अहम ट्रेनें बिना रुक निकल जाती थीं.अब इन ट्रेनों के स्टॉपेज मिलने के बाद से क्षेत्रवासियों में खुशी का माहौल है. 11125/26 रतलाम-ग्वालियर एक्सप्रेस 05 मई से, 14317/18 इंदौर-देहरादून एक्सप्रेस 7 मई से, 21125/26 रतलाम-भिंड एक्सप्रेस 6 मई, 19165/66 अहमदाबाद-दरभंगा साबरमती एक्सप्रेस 6 मई से यहां रुकने लगेंगी. इस मामले में रेलयात्रियों का कहना है कि ट्रेनें फिर से रुकने से हजारों लोगों को लाभ होगा.

शिवपुरी। जिले के कोलारस रेलवे स्टेशन पर पिछले दिनों स्वीकृत हुए ट्रेनों के स्टॉपेज को लेकर सांसद डॉ.केपी सिंह ने प्रेस नोट जारी किया. इसमें क्षेत्रवासियों में खुशखबरी दी गई है. उन्होंने बताया कि लंबे समय से मांग थी कि कोरोना काल में बंद हुए ट्रेनों के स्टॉपेज को पुनः बहाल किया जाए. जिससे यात्रियों को असुविधा का सामना न करना न पड़े. बता दें कि इस विषय को सांसद डॉ.केपी यादव ने रेल विभाग के समक्ष उठाया. जनता की मांग को रखा तो इस पर रेलवे विभाग ने सकारात्मक कदम उठाया.

इंटरसिटी पहले ही रुकने लगी थी : रेलवे ने ट्रेनों के स्टॉपेज की घोषणा की. बता दें कि फरवरी माह में ग्वालियर-भोपाल इंटरसिटी एक्सप्रेस ट्रेनों का स्टॉपेज सांसद डॉ. केपी यादव की उपस्थिति में किया जा चुका. अन्य ट्रेनों के स्टॉपेज की तारीख भी तय कर दी गई है. सांसद यादव ने अपने सोशल मीडिया हैंडल से क्षेत्रवासियों को बधाई दी है व प्रतिबद्धता जाहिर की है कि क्षेत्र के विकास के लिए सरकार पूर्णता कटिबद्ध है. जनता की सुविधा को देखते हुए बंद किए गए स्टॉपेज फिर से चालू कर दिए हैं.

ये खबरें भी पढ़ें...

कोलारस में ये ट्रेनें रुकेंगी : लंबे समय से कोलारस स्टेशन से कई अहम ट्रेनें बिना रुक निकल जाती थीं.अब इन ट्रेनों के स्टॉपेज मिलने के बाद से क्षेत्रवासियों में खुशी का माहौल है. 11125/26 रतलाम-ग्वालियर एक्सप्रेस 05 मई से, 14317/18 इंदौर-देहरादून एक्सप्रेस 7 मई से, 21125/26 रतलाम-भिंड एक्सप्रेस 6 मई, 19165/66 अहमदाबाद-दरभंगा साबरमती एक्सप्रेस 6 मई से यहां रुकने लगेंगी. इस मामले में रेलयात्रियों का कहना है कि ट्रेनें फिर से रुकने से हजारों लोगों को लाभ होगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.