ETV Bharat / state

बैतूल में बीच सड़क पर तलवारें निकालकर दौड़े युवक, वीडियो सामने आने के बाद मचा हड़कंप

बैतूल के लाली चौक पर दो पक्षों के बीच मारपीट का मामला, तलवार मारने का किया प्रयास, 4 हिरासत में

LALI CHOWK FIGHT BETWEEN 2 PARTIES
लाली चौक पर तलवार लेकर निकले दो युवक (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Nov 11, 2024, 11:11 AM IST

Updated : Nov 11, 2024, 1:57 PM IST

बैतूल: काेतवाली थाना क्षेत्र के लाली चौक पर दिन दहाड़े कुछ युवक हाथों में तलवार लेकर सड़क पर उतर गए. बीच सड़क पर तलवार लहराते हुए मारने के लिए दौड़ते युवकों को देख दुकानदारों में दहशत का माहौल निर्मित हो गया. इस दौरान आरोपियों ने एक युवक को तलवार मारने का प्रयास किया, लेकिन दूसरे ने क्रिकेट बैट के सहारे खुद को बचा लिया. मामला दो पक्षों के बीच मारपीट का बताया जा रहा है, जिसमें पुलिस ने 4 आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है.

कई बार किया तलवार मारने का प्रयास

ये घटना 10 नवंबर की बताई जा रही है. रविवार के दिन बैतूल के लाली चौक पर नवरात्रि के दौरान हुए विवाद के चलते एक बार फिर दो पक्ष आपस में भिड़ गए. धीरे-धीरे ये विवाद इतना ज्यादा बढ़ गया कि दो युवक तलवार लेकर अपने साथियों के साथ सड़क पर उतर आए और दूसरे पक्ष पर हमला करने लगे. लोगों ने बताया कि लाली चौक के पास ही पुलिसकर्मियों का एक स्थाई प्वाइंट है. इसके बाद भी करीब 10 मिनट तक तलवार लेकर खुलेआम दहशत फैलाने का काम होता रहा और पुलिस को खबर तक नहीं मिली.

जानकारी देती हुईं बैतूल एसडीओपी शालिनी परस्ते (ETV Bharat)

दो पक्षों के बीच हुआ विवाद

लाली चौक पर दो पक्षों के बीच मारपीट करने और तलवार लहराने का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर शेयर किया जा रहा है. इस घटना की रिपोर्ट कोतवाली थाने में की गई. पीड़ितों ने पुलिस को बताया, ''रविवार दोपहर करीब ढाई बजे हम लल्ली चौक के पास चाय दुकान पर बैठे थे. तभी दूसरे पक्ष के लोग वहां पर आए और गाली गलौज करने लगे. इस दौरान दो लड़के हाथ में तलवार भी लिए थे, जिससे अंकित चित्रार को मारने का प्रयास किया, लेकिन उसने क्रिकेट बैट से अपने आप को बचा लिया.''

पुलिस ने 4 लोगों को हिरासत में लिया

इस बात की जानकारी नहीं मिल पाई है कि दोनों पक्षों के बीच नवरात्रि के दौरान किस बात को लेकर विवाद हुआ था. बैतूल एसडीओपी शालिनी परस्ते ने बताया, "नवरात्रि के दौरान हुए विवाद को लेकर लाली चौक में कंपनी गार्डन और सुपर मोहल्ले के लड़कों के बीच एक बार फिर विवाद हो गया था. इस दौरान कुछ लड़कों के हाथों में तलवार भी थी. इस विवाद में कोई घायल नहीं हुआ है. अभी 4 लोगों को हिरासत में लिया गया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.''

बैतूल: काेतवाली थाना क्षेत्र के लाली चौक पर दिन दहाड़े कुछ युवक हाथों में तलवार लेकर सड़क पर उतर गए. बीच सड़क पर तलवार लहराते हुए मारने के लिए दौड़ते युवकों को देख दुकानदारों में दहशत का माहौल निर्मित हो गया. इस दौरान आरोपियों ने एक युवक को तलवार मारने का प्रयास किया, लेकिन दूसरे ने क्रिकेट बैट के सहारे खुद को बचा लिया. मामला दो पक्षों के बीच मारपीट का बताया जा रहा है, जिसमें पुलिस ने 4 आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है.

कई बार किया तलवार मारने का प्रयास

ये घटना 10 नवंबर की बताई जा रही है. रविवार के दिन बैतूल के लाली चौक पर नवरात्रि के दौरान हुए विवाद के चलते एक बार फिर दो पक्ष आपस में भिड़ गए. धीरे-धीरे ये विवाद इतना ज्यादा बढ़ गया कि दो युवक तलवार लेकर अपने साथियों के साथ सड़क पर उतर आए और दूसरे पक्ष पर हमला करने लगे. लोगों ने बताया कि लाली चौक के पास ही पुलिसकर्मियों का एक स्थाई प्वाइंट है. इसके बाद भी करीब 10 मिनट तक तलवार लेकर खुलेआम दहशत फैलाने का काम होता रहा और पुलिस को खबर तक नहीं मिली.

जानकारी देती हुईं बैतूल एसडीओपी शालिनी परस्ते (ETV Bharat)

दो पक्षों के बीच हुआ विवाद

लाली चौक पर दो पक्षों के बीच मारपीट करने और तलवार लहराने का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर शेयर किया जा रहा है. इस घटना की रिपोर्ट कोतवाली थाने में की गई. पीड़ितों ने पुलिस को बताया, ''रविवार दोपहर करीब ढाई बजे हम लल्ली चौक के पास चाय दुकान पर बैठे थे. तभी दूसरे पक्ष के लोग वहां पर आए और गाली गलौज करने लगे. इस दौरान दो लड़के हाथ में तलवार भी लिए थे, जिससे अंकित चित्रार को मारने का प्रयास किया, लेकिन उसने क्रिकेट बैट से अपने आप को बचा लिया.''

पुलिस ने 4 लोगों को हिरासत में लिया

इस बात की जानकारी नहीं मिल पाई है कि दोनों पक्षों के बीच नवरात्रि के दौरान किस बात को लेकर विवाद हुआ था. बैतूल एसडीओपी शालिनी परस्ते ने बताया, "नवरात्रि के दौरान हुए विवाद को लेकर लाली चौक में कंपनी गार्डन और सुपर मोहल्ले के लड़कों के बीच एक बार फिर विवाद हो गया था. इस दौरान कुछ लड़कों के हाथों में तलवार भी थी. इस विवाद में कोई घायल नहीं हुआ है. अभी 4 लोगों को हिरासत में लिया गया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.''

Last Updated : Nov 11, 2024, 1:57 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.