शिवपुरी। नवजात के शव को अस्पताल में तैनात सिक्योरिटी गार्ड ने सुबह 5 बजे देखा. पुलिस यह मानकर तलाश में जुटी हुई थी कि यह देर रात की घटना है. पुलिस को जानकारी लगी कि गोवर्धन थाना क्षेत्र के किशनपुर गांव की रहने वाली 35 वर्षीय गायत्री ओढ़ पत्नी भारत ओढ़ को डिलीवरी के लिए 12 अक्टूबर को बैराड़ के स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया था. जांच में पाया गया था कि गायत्री के गर्भ में दो जुड़वा बच्चे पल रहे हैं. जिनकी स्थिति काफी नाजुक थी.
दो नवजात को एसएनसीयू में रखा था : इसके बाद गायत्री को शिवपुरी के जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया था. बैराड़ के स्वास्थ्य केंद्र से शिवपुरी के जिला अस्पताल लाते वक्त गायत्री को प्रसव पीड़ा हुई. इस दौरान एंबुलेंस जैसे ही अस्पताल परिसर में दाखिल हुई. इसी दौरान गायत्री ने दो नवजात को जन्म दे दिया. आनन-फानन में जच्चा बच्चा को जिला अस्पताल में भर्ती किया गया था. दोनों नवजात को एसएनसीयू में रखा गया था. कम वजनी होने के कारण दोनों जुड़वा बच्चों में से एक बच्चे ने बीती रात दम तोड़ दिया था.
Indore Crime News: कचरा गाड़ी में मिला नवजात का शव, जांच में जुटी इंदौर पुलिस
नवजात की मौत होने पर छुपा दिया : जानकारी के अनुसार गुरुवार रात एक नवजात की मौत के बाद शव को डॉक्टरों ने उसकी दादी शांति को सपुर्द कर दिया था पर परंतु शांति बाई ने नवजात के शव का सही से क्रियाकर्म न कराते हुए उसे अस्पताल चौकी के पास रखे कूलर के नीचे पत्थरों में दबाकर छुपा दिया. (Newborn body found) (Newborn body under stones)