शिवपुरी। गुरुवार की देर रात बड़ी संख्या में डॉक्टर्स सिटी कोतवाली थाना पहुंचे और थाने का घेराव कर पुलिस से विधायक उनके पीए के साथ ही तीन समर्थकों के विरुद्ध केस दर्ज करने की मांग करने लगे. डॉक्टर्स को शिवपुरी SDOP अजय भार्गव और कोतवाली टीआई सुनील खेमरिया ने समझाया कि मामला जांच में है. पुलिस इस मामले में सबूत जुटाने में लगी है. इसके बाद एफआईआर दर्ज की जाएगी. इस दौरान डॉक्टर्स ने पुलिस पर सत्ता पक्ष के विधायक के दबाव में काम करने का आरोप लगाया.
Shivpuri Junior Doctors Strike: जूनियर डॉक्टर्स ने शुरू की हड़ताल, BJP विधायक के खिलाफ FIR की मांग
जूनियर डॉक्टर्स ने दी चेतावनी : शिवपुरी मेडिकल कॉलेज में ड्यूटी के दौरान जूनियर डॉक्टर के साथ बीजेपी विधायक वीरेंद्र रघुवंशी, उनके पीए और 3 समर्थकों द्वारा की गई मारपीट के मामले में कार्रवाई नहीं होने से आक्रोशित मध्य प्रदेश जूनियर डॉक्टर एसोसिएशन ने आंदोलन की चेतावनी दी है. शिवपुरी मेडिकल कॉलेज के डीन के नाम संबोधित पत्र में उन्होंने कहा है कि अपराधियों पर उचित कार्रवाई नहीं होने पर एवं प्रशासन द्वारा दमनकारी नीति अपनाने पर जूनियर डॉक्टर एसोसिएशन कठोर एवं निर्णायक कदम उठाने पर मजबूर होगा. (MP Shivpuri Doctors angry) (Demand FIR against BJP MLA) (BJP MLA assault doctor) (SDOP Shivpuri)