ETV Bharat / state

MP Shivpuri मूक-बधिर महिला से छेड़छाड़, पीड़िता ने SP ऑफिस पहुंच इशारों में बताई घटना - SP ऑफिस पहुंच इशारों में बताई घटना

शिवपुरी में एक मूक-बधिर महिला के साथ छेड़छाड़ का मामला सामने आया है. स्थानीय पुलिस को शिकायत के बाद भी जब इस मामले में कोई कार्रवाई नहीं की गई तो पीड़िता ने अपने परिजनों के साथ एसपी ऑफिस पहुंचकर इशारों में अपने साथ हुई घटना पुलिस अधिकारियों को बताई. जिसके बाद पुलिस ने जांच के बाद कार्रवाई करने का आश्वासन पीड़िता को दिया है.

MP Shivpuri deaf mute woman molested
MP Shivpuri मूक-बधिर महिला से छेड़छाड़
author img

By

Published : Dec 26, 2022, 7:46 PM IST

शिवपुरी। शिवपुरी जिले के बामौरकला थाना क्षेत्र के एक गांव में दबंग की नियत गांव की एक ऐसी महिला पर बिगड़ गई जो मुंह से बोल नहीं सकती. मूक-बधिर होने के वजह से महिला के साथ दबंग कभी भी छेड़छाड़ कर देता था. इसकी शिकायत मुक़बाधित महिला ने बामौरकला थाने में दर्ज कराई, जब थाने पर कोई सुनवाई नहीं हुई तो महिला ने इसकी शिकायत एसपी ऑफिस की शिकायत शाखा में भी दर्ज कराई.

पति बाहर रहकर करता है मजदूरी : मुकबाधित महिला के देवर ने बताया कि उसका भाई इंदौर के होटल में नौकरी करता है. मेरी भाभी गूंगी हैं. वह बोल नहीं सकती. भाभी और उसके दो छोटे बच्चे गांव में रहते हैं. गांव का एक दबंग युवक राजनीतिक पकड़ रखता है. काफ़ी दिनों ने वह मेरी भाभी पर गंदी नजर रखे है. भाभी जब भी घर के बाहर जाती तो दबंग युवक अश्लील इशारे करता एवं उसे अपने साथ खेतों में जाने के इशारे करता. बीते 20 दिसम्बर को में काम से घर के बाहर गया हुआ था. भाभी घर पर अकेली थी. इसी दौरान गांव का दबंग मौका पाकर घर मे घुस गया.

Shivpuri Crime News Rape स्टेज डांसर से सामूहिक दुष्कर्म, पुलिस ने केस दर्ज कर शुरू की जांच

रेप करने का प्रयास : उस समय भाभी घर में सो रही थी दबंग युवक ने भाभी के साथ छेड़छाड़ शुरू कर दी और जबरदस्ती दुष्कर्म करने का प्रयास किया. जैसे तैसे भाभी ने अपनी भागकर जान बचाई. इसकी शिकायत बामौरकला थाने में दर्ज कराई थी लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई. थाना प्रबारी पुनीत वाजपेयी का कहना है कि पीड़ित पक्ष ने बामोर कला थाने में छेड़छाड़ संबंधी शिकायती आवेदन दिया था. जिस पर जब दूसरे पक्ष को बुलाकर पूछताछ की गई तो उन्होंने बताया कि मूक-बधिर महिला के देवर से पैसों के लेन देन को लेकर विवाद चल रहा है.

शिवपुरी। शिवपुरी जिले के बामौरकला थाना क्षेत्र के एक गांव में दबंग की नियत गांव की एक ऐसी महिला पर बिगड़ गई जो मुंह से बोल नहीं सकती. मूक-बधिर होने के वजह से महिला के साथ दबंग कभी भी छेड़छाड़ कर देता था. इसकी शिकायत मुक़बाधित महिला ने बामौरकला थाने में दर्ज कराई, जब थाने पर कोई सुनवाई नहीं हुई तो महिला ने इसकी शिकायत एसपी ऑफिस की शिकायत शाखा में भी दर्ज कराई.

पति बाहर रहकर करता है मजदूरी : मुकबाधित महिला के देवर ने बताया कि उसका भाई इंदौर के होटल में नौकरी करता है. मेरी भाभी गूंगी हैं. वह बोल नहीं सकती. भाभी और उसके दो छोटे बच्चे गांव में रहते हैं. गांव का एक दबंग युवक राजनीतिक पकड़ रखता है. काफ़ी दिनों ने वह मेरी भाभी पर गंदी नजर रखे है. भाभी जब भी घर के बाहर जाती तो दबंग युवक अश्लील इशारे करता एवं उसे अपने साथ खेतों में जाने के इशारे करता. बीते 20 दिसम्बर को में काम से घर के बाहर गया हुआ था. भाभी घर पर अकेली थी. इसी दौरान गांव का दबंग मौका पाकर घर मे घुस गया.

Shivpuri Crime News Rape स्टेज डांसर से सामूहिक दुष्कर्म, पुलिस ने केस दर्ज कर शुरू की जांच

रेप करने का प्रयास : उस समय भाभी घर में सो रही थी दबंग युवक ने भाभी के साथ छेड़छाड़ शुरू कर दी और जबरदस्ती दुष्कर्म करने का प्रयास किया. जैसे तैसे भाभी ने अपनी भागकर जान बचाई. इसकी शिकायत बामौरकला थाने में दर्ज कराई थी लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई. थाना प्रबारी पुनीत वाजपेयी का कहना है कि पीड़ित पक्ष ने बामोर कला थाने में छेड़छाड़ संबंधी शिकायती आवेदन दिया था. जिस पर जब दूसरे पक्ष को बुलाकर पूछताछ की गई तो उन्होंने बताया कि मूक-बधिर महिला के देवर से पैसों के लेन देन को लेकर विवाद चल रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.