शिवपुरी। जिले के कलेक्टर की जनसुनवाई में एक शख्स बोतल में पेट्रोल (Petrol) लेकर पहुंचा. उसका कहना था कि अगर प्रशासन उसकी समस्या का हल नहीं निकाल सकता तो उसे इच्छा मृत्यु की इजाजत दे दे. दरअसल, मगरौनी में हुई मूसलाधार व बाढ़ के कारण एक ग्रामीण कल्याण प्रसाद मोदी का मकान ढह गया है. अब वह जब भी अपने मकान को बनाने का प्रयास करता है तो उसका पड़ोसी भवानी प्रसाद उसे मकान नहीं बनाने देता है, जबकि उसने नगर पंचायत से अनुमति भी ले रखी है.
पड़ोसी से परेशान 'मोदी'
घर बनाने से रोक रहे पड़ोसी से परेशान कल्याण प्रसाद मोदी मंगलवार को पेट्रोल की बोतल लेकर कलेक्टरेट (collectorate) पहुंचा और इच्छा मृत्यु की मांग की. शिकायतकर्ता का आरोप है कि पड़ोसी शिक्षक ने जानबूझ कर एक सीसीटीवी कैमरा उसके खुले आंगन की तरफ लगवा दिया है, जिससे वह घर की महिलाओं पर नजर रखता है. इस कैमरे के कारण घर की महिलाएं घर के आंगन तक में बैठ नहीं पाती हैं.
तहसीलदार, कलेक्टर, कमिश्नर किसी ने नहीं की सुनवाई
ग्रामीण के अनुसार वह अपनी समस्या लेकर हर मुमकिन जगह पर फरियाद लगा चुका है. नगर पंचायत के सीएमओ सहित कलेक्टर व कमिश्नर को भी शिकायती आवेदन के माध्यम से अवगत करा चुका है, लेकिन उसकी कहीं सुनवाई नहीं की गई है.
'अब सुनवाई नहीं हुई तो कर लूंगा आत्मदाह'
ग्रामीण का कहना है कि जब वह अधिकारियों के पास पहुंचा और आत्मदाह की अनुमति मांगी तो अधिकारियों ने उसे आश्वस्त किया है कि वह तहसीलदार को मौके पर भेज कर मामले की जांच करवा लेंगे. उसने कहा कि बकौल ग्रामीण अगर अब भी सुनवाई नहीं होगी तो वह आत्मदाह कर लेगा, जिसकी सम्पूर्ण जिम्मेदारी प्रशासन की होगी.