ETV Bharat / state

MP न्यू ईयर पर पार्टी के लिए आबकारी विभाग की गाइडलाइन जारी, जान लें क्या हैं नए नियम

न्यू ईयर की तैयारियां शुरू हो चुकी हैं. छोटे से लेकर बड़े रेस्टोरेंट, होटलों में 31 दिसंबर की रात होने वाले इवेंट की तैयारी शुरू कर दी गई हैं. 31 दिसंबर की रात होने वाली अधिकतर पार्टियों में शराब भी परोसी जाती है. इस बार नई साल को होने वाली पार्टियों और इवेंट के लिए आबकारी विभाग ने नई शराब नीति (MP Excise Department guideline) बनाई है. इस बार आबकारी विभाग ने नई साल के जश्न में शराब पिलाने का लाइसेंस जारी करने का नया फॉर्मेट तैयार कर लिया है. इस फॉर्मेट के तहत न्यू ईयर की होने वाली पार्टियों एवं इवेंट में परोसी जाने वाली शराब के लिए लाइसेंस लेना अनिवार्य किया गया है.

MP Excise Department guideline issued for party on New Year
MP न्यू ईयर पर पार्टी के लिए आबकारी विभाग की गाइडलाइन जारी
author img

By

Published : Dec 28, 2022, 2:58 PM IST

शिवपुरी। आबकारी विभाग द्वारा न्यू ईयर पर होने वाली पार्टियों, इवेंट के लिए एक दिवसीय लाइसेंस लेना अनिवार्य किया गया है. आबकारी विभाग की नई नीति के अनुसार एक दिन शराब परोसने का लाइसेंस के लिए आयोजकों को दस हजार रुपए का शुल्क चुकाना होगा. घर में शराब पार्टी करना है तो भी नैनो लाइसेंस लेना होगा. नई नीति की तहत घर मालिक को न्यू ईयर पर एक दिवसीय शराब पार्टी करने के लिए 5 सौ रुपए लाइसेंस की फीस भरनी होगी.

ओकेशनल लायसेंस लें : नववर्ष के उपलक्ष्य में 31 दिसंबर की रात होटल, रेस्टोरेंट, घरों आदि स्थलों पर पार्टियों का आयोजन किया जाता है. इसमें बिना लायसेंस लिए मदिरा परोसी व सेवन किया जाने की संभावना है. ऐसी पार्टियों के संबंध में आबकारी विभाग द्वारा निर्देश दिए गए हैं. इसके तहत संबंधित स्थलों के संचालक जिला आबकारी अधिकारी कार्यालय में संपर्क कर विधिवत ऑनलाइन आवेदन से ओकेशनल लायसेंस अनिवार्यतः लें. शिवपुरी जिला आबकारी अधिकारी ने बताया कि लायसेंस प्राप्त किये बिना इस प्रकार की पार्टियों का संचालन होने पर कार्रवाई की जाएगी.

अगर आप शराब के शौकीन हैं तो हेलमेट पहनना न भूलें, आबकारी विभाग का आदेश हेलमेट नहीं, तो शराब नहीं

एनसीसी कैडेट्स की ट्रेनिंग : शिवपुरी में 5 जिलों के एनसीसी कैडेट्स का प्रशिक्षण शिविर जारी है. शिविर में शिवपुरी, गुना, दतिया, अशोकनगर व श्योपुर जिले के 125 कैडेट्स भाग ले रहे हैं. इन एनसीसी कैडेट्स को प्रतिदिन यहां पर परेड के अलावा हथियार चलाना सिखाया जा रहा है. हथियार चलाने के प्रशिक्षण में एनसीसी कैडेट्स में अच्छा खासा उत्साह देखा जा रहा है. गौरतलब है कि एनसीसी कैडेट्स को विभिन्न प्रशिक्षण में भाग लेने पर ए,बी, सी सर्टिफिकेट प्रदान किए जाते हैं. जिनसे बाद में सेना में भर्ती प्रक्रिया का दौरान शामिल होने पर निर्धारित अंक मिलते हैं.

शिवपुरी। आबकारी विभाग द्वारा न्यू ईयर पर होने वाली पार्टियों, इवेंट के लिए एक दिवसीय लाइसेंस लेना अनिवार्य किया गया है. आबकारी विभाग की नई नीति के अनुसार एक दिन शराब परोसने का लाइसेंस के लिए आयोजकों को दस हजार रुपए का शुल्क चुकाना होगा. घर में शराब पार्टी करना है तो भी नैनो लाइसेंस लेना होगा. नई नीति की तहत घर मालिक को न्यू ईयर पर एक दिवसीय शराब पार्टी करने के लिए 5 सौ रुपए लाइसेंस की फीस भरनी होगी.

ओकेशनल लायसेंस लें : नववर्ष के उपलक्ष्य में 31 दिसंबर की रात होटल, रेस्टोरेंट, घरों आदि स्थलों पर पार्टियों का आयोजन किया जाता है. इसमें बिना लायसेंस लिए मदिरा परोसी व सेवन किया जाने की संभावना है. ऐसी पार्टियों के संबंध में आबकारी विभाग द्वारा निर्देश दिए गए हैं. इसके तहत संबंधित स्थलों के संचालक जिला आबकारी अधिकारी कार्यालय में संपर्क कर विधिवत ऑनलाइन आवेदन से ओकेशनल लायसेंस अनिवार्यतः लें. शिवपुरी जिला आबकारी अधिकारी ने बताया कि लायसेंस प्राप्त किये बिना इस प्रकार की पार्टियों का संचालन होने पर कार्रवाई की जाएगी.

अगर आप शराब के शौकीन हैं तो हेलमेट पहनना न भूलें, आबकारी विभाग का आदेश हेलमेट नहीं, तो शराब नहीं

एनसीसी कैडेट्स की ट्रेनिंग : शिवपुरी में 5 जिलों के एनसीसी कैडेट्स का प्रशिक्षण शिविर जारी है. शिविर में शिवपुरी, गुना, दतिया, अशोकनगर व श्योपुर जिले के 125 कैडेट्स भाग ले रहे हैं. इन एनसीसी कैडेट्स को प्रतिदिन यहां पर परेड के अलावा हथियार चलाना सिखाया जा रहा है. हथियार चलाने के प्रशिक्षण में एनसीसी कैडेट्स में अच्छा खासा उत्साह देखा जा रहा है. गौरतलब है कि एनसीसी कैडेट्स को विभिन्न प्रशिक्षण में भाग लेने पर ए,बी, सी सर्टिफिकेट प्रदान किए जाते हैं. जिनसे बाद में सेना में भर्ती प्रक्रिया का दौरान शामिल होने पर निर्धारित अंक मिलते हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.