भोपाल। कलेक्टर अविनाश लवानिया ने ठंड को देखते हुए सभी स्कूलों के समय में संशोधन के आदेश जारी किए हैं. भोपाल के सभी शासकीय, आशासकीय स्कूल, आंगनवाड़ी सुबह 9:30 बजे से ही शुरू होंगे.कलेक्टर लवानिया ने बताया कि सिंगल शिफ्ट में चलने वाले स्कूल सुबह 9:30 बजे से और जिन स्कूलों में 2 शिफ्ट में कक्षाएं लगती हैं. वह स्कूल सुबह 9:00 बजे से शुरू होंगे. यह आदेश सभी स्कूलों पर आज से ही लागू होगा. (School timings changed due to winter)
-
भोपाल के सभी स्कूल के समय में परिवर्तन
— Collector Bhopal (@CollectorBhopal) January 3, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
कलेक्टर श्री @AvinashLavania ने ठंड को देखते हुए सभी स्कूलों के लगने के समय में संशोधन के आदेश जारी किए हैं।
भोपाल के सभी शासकीय, अशासकीय स्कूल, आंगनवाड़ी केन्द्रों के समय में संशोधन किया गया है। @DDNewslive pic.twitter.com/Kb1agzjFHR
">भोपाल के सभी स्कूल के समय में परिवर्तन
— Collector Bhopal (@CollectorBhopal) January 3, 2023
कलेक्टर श्री @AvinashLavania ने ठंड को देखते हुए सभी स्कूलों के लगने के समय में संशोधन के आदेश जारी किए हैं।
भोपाल के सभी शासकीय, अशासकीय स्कूल, आंगनवाड़ी केन्द्रों के समय में संशोधन किया गया है। @DDNewslive pic.twitter.com/Kb1agzjFHRभोपाल के सभी स्कूल के समय में परिवर्तन
— Collector Bhopal (@CollectorBhopal) January 3, 2023
कलेक्टर श्री @AvinashLavania ने ठंड को देखते हुए सभी स्कूलों के लगने के समय में संशोधन के आदेश जारी किए हैं।
भोपाल के सभी शासकीय, अशासकीय स्कूल, आंगनवाड़ी केन्द्रों के समय में संशोधन किया गया है। @DDNewslive pic.twitter.com/Kb1agzjFHR
पड़ रही है कड़ाके की ठंडः भोपाल में पड़ रही ठंड और कोहरे के चलते सबसे ज्यादा परेशानी स्कूल जाने वाले छोटे बच्चों को आ रही थी. ऐसे में भोपाल जिला कलेक्टर अविनाश लवानिया ने स्कूलों के समय में परिवर्तन कर दिया है. सभी स्कूलों के समय में 9:30 का समय निर्धारित किया गया है. लवानिया ने ट्वीट कर जानकारी देते हुए बताया कि तेज ठंड को देखते हुए भोपाल के स्कूलों का समय बदला जा रहा है. भोपाल कलेक्टर अविनाश लवानिया ने जारी किए आदेश में कहा कि ठंड को देखते हुए सभी स्कूलों के समय में संशोधन के आदेश जारी किए है. (Exams will also start from 9 am)
MP Weather Today: आ गई कड़ाके की ठंड, कई जिलों में ठिठुरे लोग, अलर्ट जारी
स्कूलों का बदला हुआ समय आज से ही प्रभावी होगाः अब से भोपाल के सभी शासकीय, आशासकीय स्कूल, आंगनवाड़ी सुबह 9:30 बजे से ही शुरू होंगे. जबकि सिंगल शिफ्ट में चलने वाले स्कूल सुबह 9:30 बजे से और जिन स्कूलों में 2 शिफ्ट में कक्षाएं लगती हैं, वह स्कूल सुबह 9:00 बजे से शुरू होंगे. यह आदेश सभी स्कूलों पर आज से ही प्रभावी होगा. बता दें कि भोपाल में पिछले 2 दिनों से कोहरे की मार है. सुबह के समय काफी ठंड रहती है. जिसे देखते हुए भोपाल के प्रभारी मंत्री भूपेंद्र सिंह ने भी कलेक्टर को स्कूलों का समय परिवर्तित करने के लिए कहा था. (Changed school timings will effective from today)
शिवपुरी में 1 से 8 तक के स्कूल 7 तक बंदः जिले में नववर्ष के प्रारंभ होते ही शीत लहर का प्रकोप बढ़ गया है. लगातार बढ़ रही ठंड और कोहरे को दृष्टिगत रखते हुए कलेक्टर अक्षय कुमार सिंह ने कक्षा 1 से लेकर 8वीं तक संचालित समस्त शासकीय, अर्धशासकीय और निजी स्कूलों के लिए 4 जनवरी से लेकर 7 जनवरी तक अवकाश घोषित करने का आदेश जारी किया है. कलेक्टर का कहना है कि इस हफ्ते के अंत तक का अवकाश घोषित किया गया है. अगर मौसम में सुधार होता है तो स्कूल पहले की तरह खोले जाएंगे और अगर मौसम में सुधार नहीं हुआ तो अवकाश की अवधि को बढ़ाया भी जा सकता है. साल के पहले दिन से ही शिवपुरी में एकाएक पारे में गिरावट देखी जाने लगी थी. शिवपुरी का न्यूनतम तापमान 5 डिग्री तक पहुंच चुका है. (Schools from 1 to 8 in Shivpuri closed till 7)
मुरैना कलेक्टर ने भी दिए आदेश: शीतलहर के चलते मुरैना में 4 जनवरी से 7 जनवरी तक का स्कूलों का अवकाश घोषित किया गया है. कलेक्टर अंकित अस्थाना के आदेशानुसार कक्षा 1 से 8 तक के स्कूल अब अगले 4 दिन बंद रहेंगे. आज मंगलवार को न्यूनतम तापमान 4 डिग्री के आसपास पहुंच गया. पिछले 2 दिन से कोहरे ने लोगों की परेशानी बढ़ा दी है. मौसम विभाग के अनुसार आगामी 3 दिन तक कोहरा छाया रहेगा और ठंड का सितम अभी कई दिन तक चलेगा.
ग्वालियर-चंबल अंचल में सर्दी का प्रकोपः सर्दी ने इस क्षेत्र में भी अपना विकराल रूप दिखाना शुरू कर दिया है. इसी क्रम में दिन में चल रही सर्द हवाओं ने भी जैसे माहौल को थाम सा दिया है. इतना ही नहीं पश्चिमी विक्षोभ के चलते सर्दी बहुत अधिक बढ़ चुकी है. सुबह से ही लोग धूप निकलने का इंतजार करने लगते हैं. वह शाम को भी जल्द ही घर जाने के लिए अपना काम निपटाते नजर आ रहे हैं. इन्हीं सब हालातों को देखते हुए भी बच्चों के स्कूलों की छुट्टी आदेश जारी कर दिए गए हैं. दिन-ब-दिन तापमान में निरंतर गिरावट देखी जा रही है.
श्योपुर में ठंड ने दिखाए अपने तेवरः जिले में उत्तरी सर्द हवाओं के कारण ठंड तेवर दिखा रही है. नए साल की दस्तक के साथ ही श्योपुर में मौसम का मिजाज भी बदला है. जिसके बाद से जिले भर में कड़ाके की ठंड रही है. वही पिछले दो दिन से घने कोहरे के चलते ठंड और भी बढ़ गई है. ठंड की वजह से जिले में कलेक्टर शुभम वर्मा ने चार दिन का अवकाश घोषित कर दिया है. दरअसल पछुआ हवाओं के चलने से ठिठुरन बढ़ी है. गिरते तापमान के कारण बच्चों के स्वास्थ्य पर प्रभाव पड़ने की संभावना को देखते हुए कक्षा 8वीं तक के विद्यालयों को 7 जनवरी तक बंद रखने का आदेश आ गया है.