शिवपुरी। कहते है न प्यार कब किसके परवान चढ़ जाए उसका पता नही प्यार तो प्यार होता है. प्यार कभी उम्र नही देखता. जब अपने ही बेटे की उम्र के युवक के साथ चार बच्चों की मां घर से भाग जाती है और एक बार नही दूसरी बार भाग जाती है. हम बात कर रहे हैं शिवपुरी जिले के कोलारस थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्राम बेरसिया आदिवासी कालोनी की. यहां एक दिव्यांग आदिवासी की पत्नी ग्राम भड़ौता निवासी युवक के साथ भाग गई.
पुलिस से लगाई गुहार: उस युवक ने पहले जमीन पर कब्जा किया फिर उसकी पत्नी को अपने साथ भगा ले गया. पति ने पुलिस से पत्नी को वापस बुलाने की गुहार लगाई, लेकिन उसे उसकी पत्नी वापिस नहीं मिल पा रही. पीड़ित पति ने पुलिस को बताया कि 'मैं आदिवासी कालोनी बेरसिया का रहने बाला हूं. मुझको और मेरी पत्नी को शासन ने संयुक्त रूप से कृषि की ढाई बीघा जमीन का पट्टा दिया था. ताकि जमीन पर खेती कर अपना और अपने परिवार का पालन पोषण कर सकूं. लेकिन पास में ग्राम भड़ौता के एक दबंग गुर्जर परिवार की जमीन थी. कुछ साल पहले उस परिवार ने डरा धमकाकर जमीन पर कब्जा कर लिया था'
ये विवाद पुराना है: वह जमीन वापिस पाने के लिए गुहार लगाता रहा, लेकिन दबंगों ने उसकी जमीन उसे वापिस नहीं की. इस दौरान उस गुर्जर परिवार के एक 24 वर्षीय युवक अवतार का दिल 50 वर्षीय औरत पर आ गया. उसने दबंगई दिखाते हुए 2 साल पहले पत्नी बनाकर रख लिया. पीड़ित का कहना है कि उसने दबंग परिवार से गुहार लगाई कि उसकी पत्नी उसे वापिस कर दें. तब लड़के के परिजनों ने उसे आश्वस्त किया कि अगर पुलिस से शिकायत नहीं करेगा तो पत्नी वापिस कर दी जाएगी.
प्रेम मोहब्बत और क्राइम से जुड़ी ये खबरें जरूर पढ़ें... |
महिला के 4 बच्चे हैं: पीड़ित ने बताया कि, उसके 4 बच्चे हैं. दो बेटियों की शादी हो गई है. अब एक बेटा शादी लायक है. जब पहली बार भागी पत्नी दो साल बाद लौट कर घर आई थी तो वह बेटे की शादी करने की सोच रहे थे.तब तक पत्नी उस युवक के साथ फिर भाग गई. पीड़ित ने बताया कि 'मैं जंगल से लकड़ी काटकर बाजार में बेचकर अपने परिवार को पाल रहा हूं. पीड़ित की शिकायत पर कोलारस पुलिस ने गुमशुदगी की शिकायत दर्ज कर महिला की तलाश शुरू कर दी है.