ETV Bharat / state

MP Accident News: हादसों से हुई दिन की शुरुआत, भिंड-शिवपुरी में ट्रक पलटा, दमोह-बैतूल में 14 लोगों की मौत - बैतूल बस कार भिड़ंत

मध्य प्रदेश के अलग-अलग जिलों से शुक्रवार को सड़क हादसों की दिल दहला देने वाली तस्वीरें सामने आईं हैं. प्रदेश में कई हादसे हुए जिसमें बैतूल, दमोह, शिवपुरी और भिंड शामिल है. बैतूल में बस और टवेरा की टक्कर में 11 लोग तो वहीं दमोह हादसे में दो पुलिस कर्मियों की मौत हो गई. इसके अलावा शिवपुरी में गौवंशों से भरा ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गया, साथ ही भिंड की क्वारी नदी का पुल तोड़कर गिट्टी से भरा ट्रक पानी में गिर गया, जिसमें ट्रक चालक और कंडक्टर की मौके पर मौत हो गई. (Shivpuri cows died) (MP Accident News) (Damoh Road Accident)(Betul Bus car Collapsed) (Bhind truck Accident)

MP Accident News
एमपी में सड़क हादसे
author img

By

Published : Nov 4, 2022, 12:40 PM IST

शिवपुरी/ भिंड। प्रदेश में शुक्रवार की शुरुआत सड़क हादसो से हुई. यहां कई छोटे-बड़े हादसे हुए जिसमें बैतूल, दमोह, शिवपुरी और भिंड शामिल है. शिवपुरी फोरलेन हाईवे पर गुना की ओर जा रहा गौवंश से भरा ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गया. इस हादसे में लगभग गाय के कई बछड़ों की मौत हो गई. कोलारस थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.(Shivpuri cows died) (MP Accident News) (Damoh Road Accident)(Betul Bus car Collapsed) (Bhind truck Accident)

लहुसन की आड़ में हो रही थी तस्करी: गौतस्कर शातिराना तरीके से ट्रक में लहुसन की आड़ में गौवंश की तस्करी कर रहे थे. गौतस्करों ने ट्रक में दो पार्टीशन कर गोवंश को भरा था. इसके बाद ट्रक के ऊपर लहसुन से भरे बोरे रखे थे. कोलारस थाना प्रभारी मनीष शर्मा ने बताया कि, घायल गौवंशों को सेसई के पशु उपचार केंद्र उपचार के लिए पहुंचाया गया है. अन्य गौवंश को ग्राम धर्मपुरा स्थित आदर्श गौशाला में पहुंचाया जा रहा है. थाना प्रभारी ने बताया कि हादसे के बाद ट्रक चालक और उसमें सवार लोग फरार हो गए थे. जिसकी तलाश की जा रही है. ट्रक को जब्त कर लिया गया है.

ट्रक में ठूस-ठूस कर भरे थे गौवंश: जानकारी के अनुसार ट्रक 80 से अधिक गौवंशों को भरकर शिवपुरी से गुना की ओर जा रहा था. इस दौरान कोलारस थाना इलाके की फोरलेन हाईवे पर सडेया बाग हनुमान मंदिर के पास ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गया. ट्रक में पार्टीशन करके गौवंश को भरा गया था. ट्रक पलटने के बाद कई गाय के बछड़ों की मौत हो गई. कई गौवंश घायल भी हुए हैं.

MP Road Accident: ड्राइवर को आई झपकी, पल भर में बच्चों समेत 11 जिंदा लोग लाशों में तब्दील

60 फिट नीचे नदी में गिरा ट्रक: इधर भिंड जिले की क्वारी नदी की पुल को तोड़कर गिट्टी से भरा ट्रक पानी में जा गिरा. इस हादसे में ट्रक चालक और कंडक्टर की मौके पर मौत हो गई. बताया गया कि, पुल पर ऑटो को बचाने के चक्कर में ट्रक अनियंत्रित हुआ था. जिससे वह पुल की रैलिंग तोड़कर 60 फिट नीचे नदी में ट्रक गिर गया था. जानकारी के बाद मौके पर एसडीआरफ की टीम पहुंची. ट्रक मालिक यूपी के उदी मोड़ का निवासी है.घटना फूप थाना इलाके की बताई जा रही है.(Shivpuri cows died) (MP Accident News) (Damoh Road Accident)(Betul Bus car Collapsed) (Bhind truck Accident) (Betul Road Accident) (Betul Bus Accident)(MP Road Accident)

शिवपुरी/ भिंड। प्रदेश में शुक्रवार की शुरुआत सड़क हादसो से हुई. यहां कई छोटे-बड़े हादसे हुए जिसमें बैतूल, दमोह, शिवपुरी और भिंड शामिल है. शिवपुरी फोरलेन हाईवे पर गुना की ओर जा रहा गौवंश से भरा ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गया. इस हादसे में लगभग गाय के कई बछड़ों की मौत हो गई. कोलारस थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.(Shivpuri cows died) (MP Accident News) (Damoh Road Accident)(Betul Bus car Collapsed) (Bhind truck Accident)

लहुसन की आड़ में हो रही थी तस्करी: गौतस्कर शातिराना तरीके से ट्रक में लहुसन की आड़ में गौवंश की तस्करी कर रहे थे. गौतस्करों ने ट्रक में दो पार्टीशन कर गोवंश को भरा था. इसके बाद ट्रक के ऊपर लहसुन से भरे बोरे रखे थे. कोलारस थाना प्रभारी मनीष शर्मा ने बताया कि, घायल गौवंशों को सेसई के पशु उपचार केंद्र उपचार के लिए पहुंचाया गया है. अन्य गौवंश को ग्राम धर्मपुरा स्थित आदर्श गौशाला में पहुंचाया जा रहा है. थाना प्रभारी ने बताया कि हादसे के बाद ट्रक चालक और उसमें सवार लोग फरार हो गए थे. जिसकी तलाश की जा रही है. ट्रक को जब्त कर लिया गया है.

ट्रक में ठूस-ठूस कर भरे थे गौवंश: जानकारी के अनुसार ट्रक 80 से अधिक गौवंशों को भरकर शिवपुरी से गुना की ओर जा रहा था. इस दौरान कोलारस थाना इलाके की फोरलेन हाईवे पर सडेया बाग हनुमान मंदिर के पास ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गया. ट्रक में पार्टीशन करके गौवंश को भरा गया था. ट्रक पलटने के बाद कई गाय के बछड़ों की मौत हो गई. कई गौवंश घायल भी हुए हैं.

MP Road Accident: ड्राइवर को आई झपकी, पल भर में बच्चों समेत 11 जिंदा लोग लाशों में तब्दील

60 फिट नीचे नदी में गिरा ट्रक: इधर भिंड जिले की क्वारी नदी की पुल को तोड़कर गिट्टी से भरा ट्रक पानी में जा गिरा. इस हादसे में ट्रक चालक और कंडक्टर की मौके पर मौत हो गई. बताया गया कि, पुल पर ऑटो को बचाने के चक्कर में ट्रक अनियंत्रित हुआ था. जिससे वह पुल की रैलिंग तोड़कर 60 फिट नीचे नदी में ट्रक गिर गया था. जानकारी के बाद मौके पर एसडीआरफ की टीम पहुंची. ट्रक मालिक यूपी के उदी मोड़ का निवासी है.घटना फूप थाना इलाके की बताई जा रही है.(Shivpuri cows died) (MP Accident News) (Damoh Road Accident)(Betul Bus car Collapsed) (Bhind truck Accident) (Betul Road Accident) (Betul Bus Accident)(MP Road Accident)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.