शिवपुरी। खनियाधाना क्षेत्र के खिरकिट में एक मां अपनी दो बच्चों को लेकर कुएं में कूद गई. हादसे में एक बच्ची की मौत हो गई है, जबकि मां और दूसरे बच्चे को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने बच्ची के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. इसके साथ ही मामले की जांच जारी है.
इंदौर: अलग-अलग थाना क्षेत्रों में रहने वाली दो युवतियों ने की आत्महत्या
पुलिस का कहना है कि मां ने ऐसा कदम क्यों उठाया, इसका खुलासा नहीं हो सका है. मामले की जांच की जा रही है. बच्ची के नाना के बयान पर मामला दर्ज कर लिया गया है.