शिवपुरी। बैराड़ में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने लगभग 3300 करोड़ रुपये के विभिन्न हितग्राही मूलक योजनाओं में हितलाभ वितरण और नगरीय निकायों में विभिन्न विकास कार्यों का भूमि-पूजन एवं शिलान्यास किया गया. सभी नगरीय निकायों में यह कार्यक्रम दोपहर 2 बजे से शुरू होना तय हुआ था. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह मिशन नगरोदय कार्यक्रम में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत लगभग एक लाख 60 हजार से अधिक परिवारों को प्रथम एवं द्वितीय किस्त की राशि लगभग 1602 करोड़ रूपये के वितरण की शुरुआत की गई.
प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना
प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना में हितग्राहियों को लाभ वितरण किया गया. सीएम ने 15वें वित्त आयोग के अंतर्गत नगरीय निकायों के विकास कार्यों के लिए लगभग 810 करोड़ रुपये की राशि जारी की. मिशन के तहत मुख्यमंत्री शहरी अधोसंरचना फेज-3 में अमृत योजना, स्मार्ट सिटी और निकाय मद के अधो संरचनात्मक विकास कार्यक्रमों का भूमि-पूजन और शिलान्यास किया.
'आजादी अमृत महोत्सव' में 'शिव' पाठ, पढ़ाया गया 'क्रांति' का गलत इतिहास
मुख्यमंत्री अधोसंरचना फेज-3 के तहत लगभग 500 करोड़ रूपये के विभिन्न कार्यों का शिलान्यास, नगरीय क्षेत्रों में सड़कों की मरम्मत एवं निर्माण के लिए 100 करोड़ रूपये की अतिरिक्त राशि जारी की गई. मुख्यमंत्री ने नगरीय निकायों के पंचवर्षीय विकास के रोडमैप का विमोचन भी मिशन नगरोदय कार्यक्रम दौरान किया गया. लेकिन बैराड़ नगर परिषद में शुक्रवार को मिशन नगरोदय कार्यक्रम आयोजित किया गया. जहां नप बैराड़ पर हितग्राहियों को लाइव कार्यक्रम को सुनाना था. लेकिन बिना प्रचार प्रसार के चलते आयोजित कार्यक्रम औपचारिकता में ही सिमट कर रह गया. जहां हितग्राहियों को लाइव कार्यक्रम को सुनने से वंचित रखा गया.