शिवपुरी। खेल एवं युवा कल्याण मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया दो दिवसीय शिवपुरी जिले के प्रवास पर हैं. इस दौरान गुरुवार को कई स्थानीय कार्यक्रमों में वे शामिल हुईं. उन्होंने शहर में चल रहे विकास कार्यों का निरीक्षण किया. पिछले सप्ताह अपने भ्रमण के दौरान उन्होंने शहर में सीसी रोड सहित कई विकास कार्यों का भूमि पूजन और लोकार्पण किया था. ऐसे में गुरुवार को मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया ने भ्रमण कर इन विकास कार्यों की प्रगति का जायजा लिया. इस दौरान उनके साथ प्रशासनिक अधिकारी भी मौजूद रहे.
काम में ढिलाई बर्दाश्त नहीं की जाएगी
मंत्री यशोधरा ने थीम रोड का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने जल्दी काम पूरा करने के निर्देश दिए. थीम रोड पर रास्ते में गहरा गड्डा देखकर उन्होंने तुरंत उसके भराव के निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि इससे मार्ग से गुजरने वाले लोगों को समस्या होगी और कोई दुर्घटना हो सकती है. इसलिए आज ही भराव किया जाए. उन्होंने PWD और नगरपालिका अधिकारियों को निर्देश दिए कि रोड के दोनों ओर से काम शुरू करें. काम मे तेजी लाने के लिए रात में भी काम कराएं. थीम रोड के निर्माण में अब ढिलाई बर्दाश्त नहीं की जाएगी.
सड़कों पर नहीं होनी चाहिए गंदगी
उन्होंने निर्देश दिए कि रोड पर बड़े साइज के साइन बोर्ड लगाएं, जिससे आमजन को जानकारी रहे. उन्होंने कहा कि मार्ग में जहां कहीं भी विद्युत विभाग को पोल शिफ्टिंग का काम करना है, उसे जल्द से जल्द कराया जाए. इसके अलावा मंत्री ने गुना बायपास से थीम रोड एरिया, हवाई पट्टी और कमलागंज तक निरीक्षण किया और कार्य की प्रगति देखी. साथ ही नगरपालिका CMO को निर्देश दिए कि शहर की सड़कों की नियमित सफाई कराएं, सड़कों पर गंदगी नहीं होना चाहिए.
पढ़ें- हिंदू-मुस्लिम संस्कार की मिसाल: पूजा के बाद उठी अर्थी, नमाज-ए-जनाजा के साथ हुई सुपुर्द-ए-खाक
अधिकारियों को दिलाई शपथ
मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया ने कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक की. इस दौरान उन्होंने अधिकारियों के साथ चर्चा की. इस दौरान सभी ने रोको-टोको अभियान के तहत कोरोना से बचाव के लिए सावधानी बरतने की शपथ ली.
CMO के दिए निर्देश
शहर का भ्रमण करते हुए उन्होंने नवग्रह मंदिर का भी निरीक्षण किया. पास ही एरिया में पीएचई विभाग द्वारा सीवर लाइन का काम चल रहा है, जिसके चलते पानी की पाइपलाइन क्षतिग्रस्त हो गई है. मंत्री ने मौके पर पहुंचकर पीएचई और नगरपालिका CMO को चैक कर पाइपलाइन ठीक कराने के निर्देश दिए हैं.